बिलासपुर । रेलवे प्रशासन द्वारा चकरभाठा में 09 एवं 10 जनवरी, 2025 को आयोजित चालीसा महोत्सव में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं एवं रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 10 एक्सप्रेस गाडियों का अस्थायी ठहराव रायपुर मंडल के चकरभाठा स्टेशन में 01 मिनट के लिए दिया जा रहा है । यह ठहराव केवल 09 एवं 10 जनवरी, 2025 को 02 दिनों के लिए दिया जाएगा । रेल प्रशासन के द्वारा दिनांक 09 एवं 10 जनवरी, 2025 को रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 10 एक्सप्रेस गाडियों को चकरभाठा स्टेशन में ठहराव का समय निम्नानुसार है :-

श्री झूलेलाल चालिहा लगभग 1 हजार वर्षवा महोत्सव के विषय में संत साईलाल जी मौन आवस्था में संवाददाता से चर्चा कि जिसका जवाब उन्होंने इशारे से दिया और बताया कि धैर्य और संयम से मौन साधना होती है जो कि संत का मुख्य पहचान है जिसके बल से बड़े बड़े तप संभव है .साई लाल जी ने इशारे में कई बाते कही जिसको उनके मध्यस्ता कराने वाले ने स्पष्ट किया कि चालिहा महोत्सव का 40दिन के उत्सव को दिवाली के रूप पुरे सिंधी समाज के बिच मनाई जाती है जिसका पूरा खर्चा दान पात्र में मिले धन से होता है इसके लिए कोई चंदा नहीं किया जाता है एवं पुरे 40 दिन तक भंडारा चलता है.इस महोत्सव में पुरे देश भर से लोग का आने का संकेत हो चूका है जिसके फलस्वरूप केंद्रीय रेल्वे ने 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव चकरभाठा स्टेशन में होगा और 09 एवं 10 जनवरी को चकरभाठा क्षेत्र में 50 हजार से अधिक लोगों का जमवाड़ रहेगा क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान शासन को रखना पड़ेगा.चालिहा महोत्सव में पुरे 40 दिन तक अलग अलग कार्यक्रम कि सौगात देखने को मिलेगी एवं लोगो में भाईचारा एकता प्रेम सेवा और धार्मिकता बढ़ेगी

संत साईलाल जी का मौन साधना की विशेषता
सुबह भोर में उठकर तालाब के घाट पर सूर्यनमस्कार एवं भगवान झूलेलाल का नमन करते हुए भवन में सभी इष्ट देवताओ का पूजा पाठ कर ध्यान मगन रहते है साईलाल जी
मानव समाज में शांति भाईचारा केलिए करते है मौन साधना
धैर्य और संयम का प्रतिक है मौन साधना लगातार श्रद्धालुओं का हुजूम आता जाता रहता है जिनको इशारे से वार्तालाप करते है और आशीष देते रहते है
साईलाल जी पुरे दिन में एक बार फलाहार और सादा भोजन बिना लहसुन प्याज ग्रहण करते है
साईलाल जी वैसे तो सुडौल शरीर के है और दिनभर प्रसन्न चित्त रहते है पुरे 40दिन के मौन व्रत में तक़रीबन 10किलोग्राम बॉडी वेट कम हो जाते हैं चेहरे पर चमक बरक़रार है कही से कमजोरी और थकान नहीं दिखती है
उन्होंने इशारे में कहा सब ऊपर वाले कि कृपा से हो रहा है.कोई चंदा चकौड़ी नहीं .
साईलाल जी ने क्षेत्रवासियों से अपील की है की 09 eएवं 10 जनवरी को बहुसंख्यक mमें चालिहा महोत्सव में शामिल होकर उत्सव का आनंद ले एवं इस महोत्सव की शान बढ़ाये