जूना पारा तखतपुर के जंगल मे खुलेआम जुआ

हरिकिशन गंगवानी, विशेष संवाददाता तखतपुर थाना क्षेत्र के जूना पारा जंगल में खुलेआम जूआ चल रहा है विगत कई महीनो से खुलेआम जूआ खेल रहे हैं वीडियो और फोटो पूरा तखतपुर क्षेत्र और आसपास में वायरल हो रहा है अभी तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है कारण समझ परे हैं आज यह फोटो तखतपुर के नागरिकों द्वारा भेजा है