
व्यापारी एकता पैनल के प्रमुख श्री राजेश वासवानी ने यह जानकारी दी कि
तीन दिन पूर्व व्यापारी एकता पेनल एवं जय व्यापार पैनल के बीच चुनाव लड़ने की आम सहमति बनी
वरिष्ठजनों के मध्यस्थता से दोनों पैनल के वरिष्ठ सदस्यों से विचार विमर्श के बाद
अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी
महामंत्री श्री अजय भसीन
कोषाध्यक्ष श्री नितेश बरडिया
का नाम तय किया गया हे

यह तीनों प्रत्याशी दोनों पैनल के संयुक्त होंगे नामांकन पत्र यह तीनों प्रत्याशी जय व्यापार पैनल से भरेंगे इस आशय का प्रस्ताव सर्वसम्मति से तय किया गया ताकि व्यापारी समाज में एक जुटता का संदेश जाए

अन्य निर्वाचित एवं मनोनीत पदाधिकारी एवं जिलों के पदाधिकारी की चयन गुण दोष के आधार पर दोनों पेनल से चयन किया जावेगा अब दोनों पेनल के बीच सामानजय़ स्थापित हो चुका है दोनों पैनल की सक्रियता से व्यापारियों की समस्या का समाधान किया जावेगा ताकि चैंबर को एक नई ऊंचाई मिल सके
(राजेश वासवानी)
सह चुनाव संचालक
व्यापारी एकता पैनल