श्री झूलेलाल सेवा समिति के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी
पूज्य चालीहे साहब आरंभ होने के शुभ अवसर पर
श्री सिंधु अमर धाम आश्रम चकरभाटा के पीठाधीश्वर
सतगुरु सांई लालदास जी का दिव्य सत्संग का कार्यक्रम 8 नवम्बर शनिवार को सिंधु भवन रानी रोड कोरबा में रात्रि 8 बजे से आयोजित है।
सांई जी के श्रीमुख से चालीहे साहब के महत्व एवं भगवान झूलेलाल की महिमा का वर्णन किया जावेगा।
आयोजन कर्ता श्री झूलेलाल मंदिर सेवा समिति कोरबा के सेवादारियो ने सभी से विनम्र निवेदन किया है कि वे सहपरिवार आकर भगवान झूलेलाल का आशीर्वाद प्राप्त कर अपना जीवन सफल बनाये
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में श्री झूलेलाल सेवा समिति के सभी सदस्य जन लगे हुए हैं