शदाणी संत सतगुरु सांईं राजाराम साहब जी का 64वां वार्षिक महोत्सव।

अंतर्राष्ट्रीय आस्था का केंद्र भारतीय सनातन संस्कृति की प्रतीक सनातन धर्म की प्रमुख  संत शदाणी नगर रायपुर में स्थित पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ में दिनांक 1 से 4 अप्रैल 2024 को 64 वां वर्सी महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। सर्व विदित है, कि शिव अवतारी संत शदा राम साहब जी ने मानव मात्र के कल्याणार्थ शदाणी दरबार की स्थापना लगभग 316 वर्ष पूर्व की। स्थापना के पूर्व उन्होंने तीर्थाटन व रटन (भारत भ्रमण) किया, जिससे उस समय के मानव की पीड़ा को महसूस किया और उनके द्रवित हृदय में ईश्वर की  प्रेरणा हुई और सर्व कल्याण का निश्चय किया, रटन करते हुए वे वेद भूमि माथेलो सिंध पहुंचे तथा भक्तों के आग्रह को स्वीकार कर उपयुक्त स्थान का चयन कर शदाणी दरबार तथा  संत परंपरा की नींव रखी । इस लोक कल्याणकारी संत परंपरा के सातवें शिव अवतार परम पूज्यनीय संत राजाराम साहब जी का जन्म 1882 में कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी (देवउठनी एकादशी) के दिन हुआ था। विलक्षण प्रतिभा के धनी बालक के चरणों में पद्म दर्शन कर पंडित ज्योतिष ने उनके संत महात्मा के रूप में विश्व कल्याण में उनके योगदान की भविष्यवाणी की थी। करूणानिधान संत जी ने दीन-दुखियों की सेवा में अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया। ऐसे महान संत जी के वर्सी महोत्सव में श्रृधालु आध्यात्मिक व भौतिक लाभ व मनोकामना पूर्ति हेतु पधारते हैं। इस अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए सिंध पाकिस्तान व अन्य देशों से तथा देश के कोने कोने से तीर्थ यात्रियों का विशेष आगमन इस पावन अवसर पर हो रहा है।

छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw

शदाणी संत परंपरा के वर्तमान पीठाधीश डॉक्टर संत युधिष्ठिर लाल जी  के मार्गदर्शन तथा मेजबानी में यह भव्य कार्यक्रम किया जा रहा है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह आयोजन 1 अप्रैल से 4 अप्रैल 2024 तक सत्संग- प्रवचन, मेडिकल कैंप, भजन- कीर्तन, रामायण- भागवत गीता पाठ, हवन, महाआरती, ध्वजारोहण अखंड भंडारा तथा सुख समृद्धि दायक कलश यात्रा आदि प्रोग्राम देश के तीर्थ स्थानों से पधारे संत महात्मा, प्रसिद्ध भजन गायक, हास्य कलाकार व सांस्कृतिक कलाकार अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुति सबके कल्याणार्थ देंगे। इस अवसर पर विशेष आकर्षण का केंद्र हैदराबाद के श्रीमद् भय वेदांत पीठाधीश्वर पूज्य स्वामी श्री श्री त्रिदंडी श्रीमन् नारायण रामानुज जियर स्वामी जी (संस्थापक स्टेचू ऑफ़ इक्वलिटी), प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पूज्य जी डी वशिष्ठ जी, केरल से नाणी विशेषज्ञ पूज्य श्री राजीव रकुल जी, साध्वी श्रद्धा गोपाल जी, अजमेर के संत पूज्य रामप्रकाश जी, लखनऊ के सांई मोहनलाल जी, अमरावती के सांई राजेश लाल जी, दिल्ली  के दादा लक्ष्मण दास जी, वृंदावन से प्रसिद्ध रियलिटी सिंगिंग शो सुपरस्टार सिंगर फेम बालक  भक्त भागवत जी आदि पधार कर श्रृध्दालुओं को लाभांवित करेंगे।