पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ में वार्षिक मेले का भव्य शुभारंभ।

लेखराज मोटवानी : देश के विभिन्न तीर्थों से आए संतो महामंडलेश्वरों की आशीर्वादक उपस्थिति में आशादीवार के साथ वर्सी महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। इसमें प्रमुख रूप से दिल्ली से दादा पूज्य लक्ष्मण दास जी, काशी विश्वनाथ से स्वामी पूज्य गोबिंदानंद जी, उदयपुर राजस्थान से साध्वी श्रद्धा गोपाल जी, वेद संरक्षण समिति के श्री रामचंद्र शास्त्री जी गल एवं पूज्य संत डॉक्टर युधिष्ठिर लाल जी ने अपने आशीर्वाद दिए। विश्व कल्याणार्थ विश्वशांति महायज्ञ एवं नवग्रह पूजन मुख्य यजमान डॉक्टर संत युधिष्ठिर लाल जी एवं आचार्य रामचंद्र शास्त्री जी गल की पंडिताई में संपन्न हुआ। तत्पश्चात् विशेष गौ पूजन एवं पताका – झंडा वंदन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर साध्वी श्रद्धा गोपाल जी द्वारा गौपालन एवं गौ सेवा के ऊपर विशेष व्याख्यान दिया गया। उन्होंने बहुत ही सरल और सरस भाषा में हमारे धर्म शास्त्रों में गाय को माता क्यों कहा गया है सविस्तार से बताया। मेडिकल कैंप का उद्धघाटन पूज्य संतो महामंडलेश्वरों एवं पूज्य संत जी ने अपने करकमलों द्वारा किया और लोगों के दुःख -दर्द दूर हों ऐसी शुभकामना की ।इस अवसर पर निःशुल्क धार्मिक फिल्म धूणेश्वर प्रतिदिन दिखाई जायेगी, इसका भी उद्घाटन संतों एवं महामण्डलेश्वरों ने किया और कामना की, कि लोगों में धर्म व अध्यात्म में आस्था बढ़े। इस अवसर पर लगाई‌ जा रही पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ पर प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया गया। धर्म ग्रंथों रामायण तथा श्रीमद् भागवत गीता आदि धर्म ग्रंथो का पाठ आरंभ किया गया। आरतियों के पश्चात् भव्य भजन- कीर्तन एवं संस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम संत महात्माओं द्वारा किया गया। हैदराबाद से पधारे स्टैचू ऑफ यूनिटी के संस्थापक श्री मद् भय वेदान्त पीठाधीश्वर पूज्य स्वामी श्री श्री त्रिदंडी श्रीमन नारायण रामानुज जियर स्वामी तथा प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य जी डी वशिष्ठ जी, केरल से नाणी विशेषज्ञ पूज्य श्री राजीव रकुल जी तथा वृंदावन के बालक भक्त भागवत जी (रियल्टी सिंगिंग शो, सुपरस्टार सिंगर फेम) का भव्य स्वागत किया गया।

छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw