रायपुर : झूलेलाल धाम में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत की प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई जिसमें रायपुर के साथ पूरे प्रदेश से समाज के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पदाधिकारी शामिल हुए जिन्होंने प्रमुख विषय जैसे की समाज हेतु भूमि संविधान पर चर्चा तथा सदस्यता शुल्क पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान झूलेलाल की प्रतिमा पर दीप प्रज्वल करके किया गया तत्पश्चात अध्यक्ष महेश दरयानी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत की वर्तमान कार्यकारिणी समाज की उम्मीद पर खरी उतरेगी यह में समाज को भरोसा विश्वास दिलाता हूं।
वहीं पंचायत के संरक्षक अमर पारवानी ने कहा कि समाज को अपना राजनीतिक वजूद बढ़ाना चाहिए जिससे कि समाज की मज़बूत उपस्थिति शासन प्रशासन व राजनीतिक दलों में दर्ज की जा सके साथ ही पंचायत की वर्तमान कार्यकारिणी को बड़े और ठोस निर्णय लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है चूंकि हमारा समाज एक पुरुषार्थी समाज है जिससे अन्य समाज भी प्रेरणा लेते हैं तो पुरुषार्थ करके आगे बढ़ने की आवश्यकता है। एक प्रेस विज्ञप्ति में पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी व प्रदेश प्रवक्ता सुभाष बजाज ने बताया कि प्रमुख विषयों पर समाज की जो राय आई वह इस तरह रही की समाज हेतु 5 एकड़ भूमि की मांग शासन प्रशासन से बहुत ही मजबूती के साथ की जाए ताकि समाज की जो योजनाएं हैं जैसे कि भवन मंदिर हॉस्पिटल जैसी सेवाएं जो समाज देना चाहता है वह मूर्त रूप ले सके वही संविधान में आवश्यक परिवर्तन आज के वर्तमान समय को देखते हुए किए जाने चाहिए तथा सदस्यता शुल्क जो है उस पर भी विभिन्न राय आई।
इसके पश्चात निर्णय लिया गया कि पंचायत के प्रमुख पदाधिकारी व आदरणीय संरक्षकों की सहमति से तीनों मुद्दों पर विभिन्न समितियां का गठन करके उन्हें पूर्ण अधिकार दिया जाएगा वह इस पर मजबूती से कार्य करें। पंचायत के संरक्षक आसुदाराम वाधवानी जी ने समाज की एकता पर जोर देते हुए कहा कि अब हमें एकजुट होकर निगम चुनाव में दोनों ही राजनीतिक पार्टियों से अपने समाज के लिए मजबूत और उचित प्रतिनिधित्व की मांग की जानी चाहिए। आयोजन में महासचिव बलराम आहूजा ने अब तक किए गए कार्यों का विवरण दिया तथा कोषाध्यक्ष कैलाश बालानी ने आय व्यय का ब्यौरा सदन में रखा।
आयोजन में मुख्य रूप से आसुदाराम वाधवानी अमर पारवानी मुरलीधर उदासी महेश दरयानी महेश रोहरा बलराम आहूजा रमेश मिरघानी मन्नूमल पृथ्वानी भरत बजाज कैलाश बालानी सुभाष बजाज तनेश आहूजा भावना कुकरेजा डिंपल शर्मा विकास रूपरेला अनिल लाहोरी अमर चंदनानी गौरव मंघानी राजेश छाबड़िया अनेश बजाज प्रकाश विरानी चंद्र कुमार माखीजा श्याम गजवानी सतीश छुगानी प्रहलाद शादीजा जीवत बजाज कैलाश खेमानी भारत चंदवानी जीतू नेभवानी गिरीश लहेजा लद्धाराम नैनवानी राजा देवनानी संगीत बजाज अशोक छाबड़ा अर्जुनदास गंगवानी शिव ग्वालानी नानकराम रेलवानी प्रकाश सोनवानी गोविंदराम वाधवानी गौपाल चावला विजय धामेचा राजू चंदनानी विजय वाधवानी सहित पूरे प्रदेश से सामाजिक प्रतिनिधि शामिल हुए। आयोजन का संचालन बलराम आहूजा व आभार प्रदर्शन तनेश आहूजा ने किया।