सांई  कृष्ण दास जी के द्वारा सत्संग करके भक्ति की अमृत वर्षा की






श्री साई कृष्णदास जी
(बाबा आनंदराम दरबार चकरभाटा)
के सांई जी की मधुर वाणी में.. हरि कीर्तन का आयोजन
रात्रि 08:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक पूज्य सिन्धी पंचायत कश्यप कालोनी के द्वारा आयोजित किया गया

साई जी  जैसे ही कश्यप कॉलोनी पहुंचे सबसे पहले गुरूद्वारे मे पहुंच कर माथा टेका उसके बाद साई जी का  भक्तों के द्वारा फूलो कि माला पहनाकर , स्वागत किया गया,   पंचायत के अध्यक्ष नरेश कोटवानी   व पूर्व अध्यक्ष मुरली वाधवानी शोभराज कोटवानी संरक्षक अजीत थारवानी के द्वारा  फुलो का गुलदस्ता देकर उनका आशीर्वाद लिया
उसके बाद साई जी ने अपनी मधुर  वाणी  में सत्संग   के माध्यम से भक्ति की अमृत वर्षा की एवं कई भक्ति भरे भजन गाए जिसे सुनकर उपस्थित भक्तजन झूम उठे
कार्यक्रम के आखिर में अरदास  की  पल्लव पाया गया प्रसाद वितरण किया गया आए हुए सभी भक्तजनों के लिए
प्रभु  का प्रसाद  आम भंडारा ,रखा गया  बड़ी संख्या मैं भक्तों ने भंडारा ग्रहण किया ,,
पूज्य सिन्धी पंचायत कश्यप कालोनी के अध्यक्ष
नरेश कोटवानी  ने बताया कि 20 वर्षो से बड़े हर्षोउल्लास के साथ गुरुनानक जयंती और चेट्री चंद्र पूज्य सिन्धी पंचायत कश्यप कालोनी, सिन्धु धाम में मनाया जाता है  इस बार भी और भी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है  , गुरुनानक जयंती  पूज्य सिन्धी पंचायत कश्यप कालोनी सिन्धु धाम में  मनाई  जा रही  है जिसमे कश्यप कॉलोनी के
संरक्षक  मुरली वाधवानी अजीत थारवानी राजा जैसवानी कन्हैया लाल आहूजा शोभराज कोटवानी
चांदीराम मंगलानी  हरीश मोटवानी राजेश वलेचा राजेश चौधरी सुनील लालवानी हरदास आसवानी जगदीश जाग्यासी महिला विंग के अध्यक्ष रेशमा नेहालनी मंजू मनवाणी युवा विंग से राहुल चावला  , सभी के सहयोग से आज के कार्यक्रम को सफल बनाया गया