सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल द्वारा पूज्य पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी में वृहद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया इस अत्यंत सफल शिविर में आतिथ्य आसंदी से बोलते हुए शहर की वरिष्ठ समाज सेविका विद्या हरीश केडिया जी ने कहा कि नाड़ी परीक्षण चिकित्सा पद्धति अत्यंत पुरातन प्रमाणित चिकित्सा पद्धति है ओर कई असाध्य रोगों का यह उपचार करने में सक्षम है ~
शिविर में आमंत्रित भारत सरकार से मान्यता प्राप्त वेदराज देवचन्द मंडावी का सम्मान करते हुए जिला उद्योग संघ के सर्व प्रिय अध्यक्ष अनिल सलूजा जी ने उनकी उपलब्धियों और उपयोगिता की मुक्त कंठ से सराहना की ~
इस आयोजन में सहभागिता करते हुए पूज्य सिंधी पंचायत भक्त कंवर राम नगर के युवा अध्यक्ष राम लालचंदानी जी अपने उदगार व्यक्त करते हुए ऐसे आयोजन में सदैव अपनी ओर से सामाजिक सहयोग की वचनबद्धता प्रकट की कार्यक्रम की सफलता से उत्साहित संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी ने अपेक्षित परिणाम आने के पश्चात् बिलासपुर और आस पास के क्षेत्रों में निरंतर ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई ~
कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए सेवा एक नई पहल की संयोजिका रेखा आहुजा जी ने इस भव्य तथा गरिमामयी आयोजन जिसमे क़रीब 170 गंभीर रोगों के मरीजों को परामर्श दिया गया में सहभागिता के लिए श्री मनोज आहुजा जी , ओजोन फार्मा कंपनी के रीजनल मैनेजर संतोष भारती , कांस्य थैरेपी स्पेशलिस्ट किरण भारती व हंगर फ्री बिलासपुर के अध्यक्ष मनोज सरवानी कार्य समिति सदस्य महेंद्र माखीजा , विकास घई , ऑक्सिजन मेन राजेश खरे , अमर रोहरा , तथा संस्था की सदस्या रूपल चांदवानी , कविता मोटवानी सिमरन तलरेजा , भव्या जेठमलानी , रजनी मलघानी , भावना पोपटानी , मन प्रीत खनूजा , भाग्य श्री मुजुमदार, प्रियंका खरे , नेहा आहुजा , भारती जेठमलानी , कविता चिमनानी तथा संस्था के संयोजक गण माधव मुजुमदार व सतराम जेठमलानी के प्रति आभार व्यक्त किया