माँ बाप के सपनों को साकार करें: नीरू बिष्ट



गवर्नमेंट स्कूल बहतराई में हुआ न्योता भोज कार्यक्रम

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। शासकीय प्राथमिक शाला बहतराई  में न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्माइल वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष नीरू बिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। इस अवसर पर रानू सिदार व राजेश्वरी पटवा भी आमंत्रित थीं।  बहतराई मिडिल और हाई स्कूल में अध्यक्ष नीरू बिष्ट के द्वारा बच्चों को गुड टच बेड टच एवं चेतना नशे के विरुद्ध कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। नीरू बिष्ट ने बताया कि  बच्चों का नशे की राह पर चलने के लिए घर का माहौल सबसे पहला कारण होता है किंतु आप उस माहौल में भी पॉजिटिव बातें सीख  सकते हैं क्योंकि जिस घर का माहौल नशे युक्त हो जिसके पेरेंट्स नशा करते हो उन्हें तो और ज्यादा सीख लेनी चाहिए कि हमें भविष्य में यह वातावरण अपने आने वाली पीढ़ी को नहीं देना है और हमें नशे से दूर रहना है। आप बच्चे ही  देश के भविष्य हो आप में से ही कोई डॉक्टर, इंजीनियर, आईपीएस बनकर तैयार होंगे। इसके लिए आपको मेहनत करनी है और अपने मां बाप के सपनों को साकार करना है। इस मौके पर शाला के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।।