समाज के उद्धार के लिए पंचायतों  को मजबूत बनाने के लिए नए संगठन की जरूरत है,  गोविंद भाई

छत्तीसगढ़ सिंधी समाज के उद्धार के लिए एवं पंचायत को सख्त बनाने के लिए बहुत जल्द छत्तीसगढ़ में एक नया संगठन बनाया जाएगा वर्तमान में छत्तीसगढ़ में प्रदेश स्तरीय 6 संगठन है पर कोई भी संगठन समाज की समस्याओं को सुलझा नहीं पाया है और ना ही पंचायत को सख्त बनाया पाया बना पाया है और उन्हें पंचायतों को कोई खास अधिकार हैं भी नहीं है  जीसके कारण वह समस्याओं का समाधान नहीं कर सक रहे हैं और अब पंचायत का भी मान सम्मान पहले जैसा नहीं रहा इसका भी कारण यही है कि हम लड़ते झगड़ते हैं कुर्सी के लिए समाज की समस्याओं व समाज के उत्थान के लिए जो कार्य करना चाहता है उसे पावर नहीं है और जिसे पावर है वह कर नहीं रहा है सिर्फ अपने हित के लिए कार्य कर रहे हैं ऐसी परिस्थितियों में अब समाज को एक सुत्र में प्रिड़ोने के लिए एक नए संगठन की आवश्यकता है जो कि बहुत जल्द एक बैठक आयोजित की जाएगी छत्तीसगढ़ के किसी भी शहर में जिसमें सभी 122 सिंधी समाज की पंचायत को बुलाया जाएगा और इस संगठन का कोई भी अध्यक्ष नहीं होगा बल्कि हर बैठक में पांच समानीय वरिष्ठ जनों को पंच परमेश्वर की तरह बैठाया जाएगा और जो भी समस्या है उन पर विचार किया जाएगा उसका समाधान निकाला जाएगा हर माह अलग-अलग शहरों में  बैठक होगी और पंच परमेश्वरों को चुना जाएगा जो उस बैठक का दायित्व संभालेंगे इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा की कुर्सी की लड़ाई खत्म हो जाएगी दूसरा जिस मुद्दे के लिए यह संगठन बन रहा है वह अच्छी तरह कार्य कर सकेगा और समाज को आगे बढ़ाने के लिए इस संगठन की आवश्यकता बहुत जरूरी है और इस संगठन के सूत्रधार गोविंद वाधवानी जी हैं जो बहुत जल्द आगे बढ़कर संगठन का नाम और मुद्दे विषय बताएंगे यह एक अच्छी और बहुत बढ़िया पहल की है गोविंद भाई ने असल में ऐसे ही लोगों की हमारे समाज को जरूरत है जो अपना नहीं समाज का हित पहले रखें, समाज का  स्वरूप पहले रखें और दलदल की राजनीतिक से ऊपर उठकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करें सिर्फ चंदा मांगने ओर पार्टीयो में जाना खाना पीना इन सब चीजों से दूर रहे और जो मेंन  विषय है और मुद्दा है उन पर ध्यान दें जैसे पहले  से ही समाज में कुरीतियाँ बहुत पहले से ज्यादा फैल गई है उन कुरीतियों को दूर कैसे किया जाए उस पर ध्यान देना ,दूसरा हमारे युवा समाज के कुछ रहा भटक गए हैं गलत रहो पर चल गए हैं उन्हें वापस कैसे लाया जाए इस पर ध्यान दिया जाए,तीसर समाज में बड़े-बड़े लड़के बैठे हैं उनकी शादि  नहीं हो रही है इसका कारण क्या है इस पर चर्चा की जाए ,चौथ समाज में आज काल देखा जा रहा है रिश्ते बहुत जल्द टूट रहे हैं क्यों टूट रहे हैं क्यों समाज के अंदर में ही बात क्यों नहीं बन रही है क्यों कोर्ट तक बात जा रही है कई ऐसे ज्वलंत मुद्दे हैं जिन पर एकजुट होकर इन गंभीर समस्याओं पर चर्चा करके समाधान निकालने की जरूरत है उसके लिए जरूरत है नया  संगठन होना  बनना चाहिए और निष्पक्ष निर्भीक ईमानदारी से कार्य करना एक नई  और अच्छी पहल गोविंद भाई के द्वारा की गई है जिसे समाज का ही भला होगा और उत्थान होगा आओ सब मिलकर इस पहल का समर्थन करें और बहुत जल्द एक नए संगठन का निर्माण करें नया सवेरा नहीं रहा लेकर आगे आए समाज को आगे बढ़ाएं राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों क्षेत्र में भी



भवदीय
विजय दुसेजा