भव्य कलश यात्रा आज, खजुहा रीवा से पोड़ीधाम पहुंचेगी
रीवा। रसावतार प्रेममूर्ति स्वामी श्रीमद रामहर्षण देवाचार्य की जन्मस्थली आचार्यपीठ पोंडीधाम में श्री सीताराम विवाहोत्सव पोडंीधाम समैया 03 दिसंबर से 08 दिसंबर तक संपन्न होगी। जिसमें पूरे 6 दिन लीला स्वारूपों के द्वारा लीलारस की वर्षा होगी।
उक्त भव्य कलश यात्रा बैण्ड बाजों के बीच वाहनों के काफिले के साथ गडडी रोड स्थित स्वामी जी की तपोस्थली श्री खजुहाधाम से प्रारंभ होकर दोपहर 12 बजे रामजानकी मंदिर पी.टी.एस. चौक रीवा पहुंचेगी, तत्पश्चात धोबिया टंकी, अस्पताल चौराहा, शिल्पी चौराहा, कालेज चौराहा, पुराना बस स्टैण्ड होते हुये बेला, अहिरगांव से पोंडीधाम पहुंचेगी। यह अलौकिक विश्वस्तरीय त्रेतायुगीन दिव्य लीला श्री सीताराम जानकी विवाह महोत्सव धूमधाम से प्रतिवर्ष निरंतर मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देश के कोने-कोने से प्रेमी रसिकजन लीला में पहुंचकर आनंद उठाते हैं। भक्तों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था आश्रम में होती है। साथ ही विभिन्न तीर्थों से संतो महापुरुषों का आगमन होता है जहां दिन रात सत्संग प्रवचन का लाभ मिलता है। उक्त कार्यक्रम की जानकारी महंत श्री रसिकेश्वरदास जी महाराज द्वारा बताया गया है कि कार्यक्रम श्रीमद जगद्गुरू रामानन्दाचार्य श्री श्री 1008 स्वामी श्री श्री वल्लभाचार्य जी मैथिल सख्य पीठाधीश्वर अयोध्याधाम के सानिध्य में संपन्न होगा। सभी प्रेमी भक्तों श्रद्धालुओं से उक्त अवसर पर पहुंचकर लाभ लेने का आग्रह किया गया है।।
