

शनिवार सुबह 11:12 बजे की घटना है बिलासपुर,,
गौ माता को जिस प्रकार से क्रूरता पूर्वक बिरयानी सेंटर वाले के द्वारा खिला लगे लकड़ी के बत्ते से निर्दयतापूर्ण मारा गया है
यह दरिंदगी पूर्ण कार्य करने वाला रायपुर बिरियानी सेंटर शिव टॉकीज चौक बिलासपुर का है, जो माफ करने लायक नहीं है गौ माता चाहे वह रोड में ही रहती है ,।तो क्या हुआ इस प्रकार का निर्दयी आचरण,।
,पशु क्रूरता अधिनियम धारा ,,के अंतर्गत आता है बिलासपुर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन से आग्रह है जिस प्रकार से सोशल मीडिया अन्य माध्यमों से और भी कई प्रकार के प्रकरणों की जानकारी होने पर उन पर मुकदमा और कानून की धारा लगाकर कार्यवाही की जाती है उसी प्रकार पशु क्रूरता अधिनियम के तहत इस व्यक्ति पर कार्यवाही की जानी चाहिए।पुलिस विभाग के हाईटेक सीसीटीवी कैमरे और आसपास व्यापारियों के लगे कैमरे के रिकॉर्डिंग भी निकाल कर रायपुर बिरियानी सेंटर शिव टॉकीज चौक बिलासपुर के द्वारा इस घटना को चेक करके , बिरयानी सेंटर को तत्काल बंद कराकर इस प्रकार की घटना करने वाले निर्दय व्यक्ति को कड़ी सजा दी जानी चाहिए यदि वह आवारा मवेशी है उसका कोई मालिक नहीं है तो इसका यह मतलब नहीं की कोई उसे इस बुरी कदर मारे यह मानवता नहीं है वीडियो में साफ दिख रहा है गाय के शरीर में खिला बत्ता सहित घुस गया और यह दुकानदार इस प्रकार का घिनौना कार्य किया जो माफी योग्य नहीं है, इस पर तत्काल कठोर और कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए वैसे भी इस घटना की जानकारी के बाद जो वहां के अन्य लोग व्यापारी हैं ,वह काफी नाराज भी हैं ,और उन लोगों के द्वारा बताए जा रहा इस बिरियानी सेंटर की जगह भी जो बेजा कब्जे की है, यह भी बताया जा रहा है इस घटना को जिन्होंने भी देखा है वह आकोर्षित और नाराज है।
आने जाने वाले एक हिम्मती और धर्म प्रेमी ने मानवता के नाते गौमाता के शरीर से खिला लगा बत्ता निकाला और वहां से चला गया,।
इस घटना पर कठोर और कड़ी कार्रवाई प्रशासन को करनी चाहिए, जिससे कि धार्मिक भावना का सम्मान कायम रहे।
और इस प्रकार की पशु क्रूरता करने की हिम्मत कोई दोबारा ना कर सके यदि प्रशासन शासन ऐसी घटना पर संज्ञान लेकर कार्यवाही नहीं करते हैं तो दुर्भाग्य जनक है।
ऐसे व्यक्ति को जो गौ माता को बेरहमी से पिटा मारा है उसकी सजा इसी जीवन में उसको भुगतनी पड़ेगी, बुरे और गलत कार्य का फल बुरा ही मिलेगा चाहे आज नहीं तो कल ईश्वर के घर देर है, अंधेर नहीं पाप और पुण्य सही और गलत अच्छा और बुरा सब यही दिखता है, और भोगना भी पड़ता है।
जय गौमाता,,,,,,
मनीष अग्रवाल बिलासपुर 🙏