सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल ने मनाया दान उत्सव

बेलगहना वन क्षेत्र में स्थित ग्राम कारी छापर के शासकीय प्राथमिक शाला में सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल ने दान उत्सव का आयोजन किया `~
         इस वृहद आयोजन में नगर के दान दाताओं यथा जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष अनिल सलूजा , पंडरिया निवासी आर्वी छाबड़ा ,  सदर बाजार के युवा समाज सेवी सोनू पाहुजा, अनु , कोमल , अल्पी , राजश्री , पलक और उषा चंद्राकर , रेनू मूंदड़ा जी से प्राप्त स्वेटर केक बिस्किट , कापी के अलावा खेल सामग्री कैरम बोर्ड , महिलाओं को साड़ीया बुजुर्गो को गरम कपड़े इत्यादि वस्तुओं का वितरण संस्था से आए सदस्यों जगदीश ज्ञयासी , कैलाश शामनानी , कविता मोटवानी, रूपल चांदवानी , भारती जेठमलानी, भावना पोपटानी , रजनी मलघानी , नेहा जसवानी आदि ने उपस्थित ग्रामीण जन व छात्र छात्राओं में वितरण किया ~
           इस गरिमा मय आयोजन के लिए संस्था की संयोजिका रेखा आहुजा जी ने समूचे शालेय परिवार व शिक्षक गण तथा संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी के प्रति आभार व्यक्त किया।