
रीवा। अखंड भारत में देश की आजादी के लिए हजारों लाखों वीर जवानों ने बलिदान दिया ऐसे ही एक बलिदानी शहीद हेमू कालाणी थे जो बचपन से ही साहसी थे और विद्या अध्ययन के समय से ही क्रांतिकारी विचारधारा से जुड़ गए 21 जनवरी 1943 को अंग्रेजों ने उन्हें फांसी दे दी आज ऐसे वीर सपूत की प्रतिमा का अनावरण करते हुए मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं उक्त आशय के विचार मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री माननीय राजेन्द्र शुक्ला ने पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं युवा सिंधु समाज के तत्वावधान में आयोजित सिंध के वीर सपूत शहीद हेमू कालाणी के प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम में कहीं
।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह ने हेमू कॉलाणी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला । रीवा के सांसद श्री जनार्दन मिश्रा,भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, नगर निगम के अध्यक्ष व्यंकटेश पांडेय, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के संरक्षक हुकूमत राय होतवानी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतुलाल आहूजा ने भी अमर शहीद हेमू कालाणी को श्रद्धांजलि देकर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन सेंट्रल पंचायत के महासचिव शंकर सहानी ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्वामी कमल दास जी, भाई साहब कृपाल दास, महाराज धर्मदास,चंदीराम केसवानी, कैलाश कोटवानी, कन्हैया लाल दीपक दुर्गिया गिरधारी लाल गंगवानी सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे