जय हो ग्रुप गोंदिया परिवार द्वारा सिंधी स्कूल ग्राउंड पर 10 दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हुआ. उद्घाटन के प्रथम दिन समाज के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने शो मैच में शानदार प्रदर्शन कर टूर्नामेंट का आगाज किया.

इस प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों ने भाग लिया और 43 मैच खेले. फाइनल मुकाबले में विजय मार्केटिंग विजेता रहा, जबकि उपविजेता टीम सिंधु फ्रेंड्स ग्रुप रही. विजेता टीम को 25,000 रु. नगद तथा उपविजेता टीम को 15,000 रु. नगद व दोनों टीमों को जय हो ग्रुप परिवार के सौजन्य से प्रदान किया गया। RB Photoghraphy वह गुरु कृपा मोबाइल के सौजन्य से ट्रॉफी प्रदान की गई, नीलकमल फर्निचर के सौजन्य से कूलर मैन ऑफ द सीरीज सोनू अनवानी को सम्मानित किया गया. हर मैच में खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच, नर्मदा किड्स वियर के मोहित मानकानी द्वारा दिए गए। सुनील कुंदनानी द्वारा बेस्ट बैट्समैन वह बोलर ऑफ़ टूर्नामेंट ट्रॉफी प्रदान की गई । आकाश भावनानी द्वारा बेस्ट फील्डिंग ऑफ़ टूर्नामेंट ट्रॉफी प्रदान की गई ।


क्रिकेट टूर्नामेंट मे बीच दिनों मे बहुत ही शानदार अद्भूत और कॉमेडी Umpire को मध्यप्रदेश से बुलाया गाया। जिससे लोगो की रूचि क्रिकेट की तरफ बढ़ गईं थी। अपना कॉमेडियन का अनुभव सभी के समाने रखा।
समाज के सभी भाई बंधु ने टूर्नामेंट का खूब आनंद लिया। आगे भी ऐसी टूर्नामेंट जय हो ग्रुप करवाने की अपील की।

जय हो ग्रुप परिवार के सभी सदस्यों, समाज के सहयोग व सभी खिलाड़ियों के जोश और उत्साह ने टूर्नामेंट को अभूतपूर्व सफलता दिलाई ।