(चक्करभाटा बनेगा अब झूलेलाल नगर)
श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चक्कर भाटा के संत सांई लाल दास जी के 25वें गद्दीशीन के अवसर पर तीन दिवसीय बृज संवाद एवं संत समागम का आयोजन किया गया था जिसका सफल समापन आज हुआ इस 3 दिन में धर्म नगरी चकरभाठा के पास ग्राम रंहगी में भक्ति की गंगा भही , जो लोग कुंभ के मेले में नहीं जा पाए थे वह इस पावन अवसर पर भक्ति की गंगा में डुबकी लगाकर धन्य हुए इन तीन दिनों में लगातार धर्म के भक्ति के कार्यक्रम चलते रहे छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान दिल्ली के कई शहरों से संत महात्मा व नेता अभिनेता पंडित व कई समानीय नागरिक,इस पावन अवसर पर पहुंचे ग्राम रंहगी में तीन दिवसीय बृज संवाद, संत समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया था

जिसमें ब्रिज से प्रसिद्ध कथा वाचक देवी चित्रलेखा के द्वारा अपनी अमृत वाणी से इस रंहगी ग्राम को ब्रिज की नगरी बना दिया श्याम सुंदर और राधा कृष्ण के ऐसे ऐसे प्रसंग व भजन सुनाए जीसे सुनकर भक्तजन भाव विभोर हो गए और कई बार ऐसे अवसर आए जो भक्त जन झूमने लगे नाचने लगे भक्ति में और समापन के दिन तो ऐसा लगा जैसे जन सैलाब उमर पड़ा पंडाल भी छोटा हो गया भक्त जनो के आगे हजारों की संख्या में लोग पंडाल के बाहर भी खड़े होकर एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम को देखते रहे इस मनमोहन दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में अलग-अलग शहरों से लोग पहुंचे थे देवी चित्रलेखा ने भी सभी भक्तों को प्रणाम किया कि आप बाहर खड़े होकर भी कथा का रसपान कर रहे हैं आपकी भक्ति धन्य है और धन्य हो गई मैं कि आप जैसे भक्तों का दर्शन करने का मौका मिला और संत लाल दास जी के सानिध्य में ऐसा भव्य आयोजन हुआ है और संत जी को भी हमारा अभिवादन है ,

लगातार भक्ति रस कार्यक्रम में लोगों को ऐसे बांधे रखा जैसे कृष्णा संग गोपिया ,जैसे मीरा संग मोहन ,जैसे राधा संग कृष्णा ,जैसे सीता संग राम, ऐसा माहौल भक्ति मय बन गया देवी चित्रलेखा भी यह सब नजारा देखकर प्रसन्न हुई और एक सिंधी भजन भी गया और उन्होंने भक्तों से कहा वैसे तो वह कई शहरों में जाती है और जहां जाती है वहीं रंग जाती है बंगाल जाती तो बंगाली में गुजरात जाएगी तो गुजराती में पंजाब जाएगी तो पंजाबी में गीत भजन जरूर गाती है वैसे तो सिंधी समाज के कई कार्यक्रमों जाने का मौका मिला पर सिंधी भजन उन्हें ज्यादा याद नहीं है इसलिए वह संत जी से जरुर कहना चाहेंगे कि उन्हें सिंधी भजन गीत भेजें ताकि अगले साल जब वह आए तो आप लोगों को सिंधी भजन जरूर सुनाएंगे वैसे भी सिंधी समाज बहुत ही सभ्य और धार्मिक से जुड़ाव रखने वाला समाज है जैसा की सबका कहना है कि इस धर्म नगरी चक्करभाटा में भगवान झूलेलाल का इतना बहुत सुंदर मंदिर है और इतने सारे भक्त जन इतने सुंदर संत महात्मा हैं यहां पर और सब की इच्छा भी है तो वह इस व्यासपीठ से यह घोषणा करती है कि आज के बाद इस चक्करभाटा की नगरी झूलेलाल नगर के नाम से जाना जाएगा चेटीचंड के पावन अवसर के पहले ही सिंधी समाज को देवी चित्रलेखा ने बड़ा तोहफा दिया

झुलेलाल नगर का नाम की घोषणा करके जैसे ही यह घोषणा हुई हजारों की संख्या में लोगों ने तालिओ से उनका अभिवादन किया शुक्रिया किया ,
बृज का नाम आए और फूलों की होली ना हो ऐसा हो नहीं सकता है तो देवी चित्रलेखा के द्वारा भक्तों के संग ब्रिज की फूलों की होली खेली गई भजन भी गाते रही और फूलों की होली भी भक्तों के संग खेली गई भक्त भी झूमने लगे वह इस फूलों की होली के रंग में भक्ति के रंग में डूब गए वैसे तो कई जगह सत्संग कीर्तन भागवत का आयोजन होते रहता है पर यह प्रथम आयोजन जो यहां पर हुआ है और जो आप लोगों का प्यार स्नेह हमें मिला है वह हम हमेशा याद रखेंगे आप लोगों को कभी भूलेंगे नहीं और आप सभी लोगों को हमारा निमंत्रण है कि आप ब्रिज की नगरी श्याम सुंदर मोहन की नगरी राधा कृष्ण की नगरी में जरूर आए वृंदावन जरूर आए इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री पवन साय ,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश ,मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, भारतीय जनता पार्टी के नेता भुपेंद्र सवन्नी ,भारतीय जनता पार्टी के बिलासपुर के नेता वरिष्ठ नेत्र विक्षेज्ञय
डॉक्टर ललित मखीजा, मेहर दरबार कटनी के सांई पप्पू भैया जी, पंडित अमर कृष्ण शास्त्री जी ,वह कई संत महात्मा भी आए थे जिनका स्वागत और सम्मान संतलाल जी के द्वारा किया गया इस अवसर पर बिलासपुर सिंधी युवक समिति के अध्यक्ष मनीष लहोरानी व अन्य पदाधिकारी गण कैलाश मलघानी, अमर बजाज, मनोहर खटवानी, मोहन मंदवानी, राजेश छुघानी,,धीरू छुघानी , विशेष रूप से इस संत समागम के कार्यक्रम में पहुंचे

व संत लाल सांई जी का स्वागत सत्कार किया , देवी चित्रलेखा जी का भी स्वागत किया आशीर्वाद ग्रहण किया कार्यक्रम के आखिर में आरती की गई प्रसाद वितरण किया गया आज के इस पूरे कार्यक्रम का सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया हजारों की संख्या में घर बैठे लोगों ने कार्यक्रम का आनंद लिया इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बाबा गुरमुख दास सेवा समिति ,श्री झूलेलाल महिला सखी सेवा ग्रुप, सिंध महिला मंडल, पूज्य सिंधी पंचायत चक्करभाटा, बोदरी नगर पालिका की अध्यक्ष व पार्षदों का विशेष सहयोग रहा इस पूरे आयोजन को कवर करने के लिए हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा विशेष, रूप से इस कार्यक्रम को कवर करने पहुंचे वह कार्यक्रम को कवर किया,एंव संत जनों का मिला आशीर्वाद