सरगुजा – प्रबोध मिंज विधायक लुण्ड्रा अपने विधानसभा क्षेत्र जनपद पंचायत लुण्ड्रा में कुल लागत 13 करोड़ 46 लाख 32 हजार रुपए के विकास कार्यों का किए भूमि पूजन ग्राम पंचायत डुमकी में मछली नदी में एनीकट एवं काजवे निर्माण कार्य लागत 6 करोड़ 3लाख 90 हजार एवं ग्राम पंचायत चंगोरी गागर नदी में एनीकट एवं काजवे निर्माण कार्य लागत 7करोड़ 42 लाख 42 हजार
के विकास कार्यों का किए भूमि पूजन माननीय विधायक महोदय जी अपने उद्बोधन में कहा यह एनीकट एवं काजवे निर्माण किसानों के खेती में सिंचाई के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा इस से
जल स्तर उपर उठेगा आस पास के कीसान मुख्य मार्ग से जुड जाऐगे आवागमन के लिए लाभदायक साबित होगा सम्सत कार्यक्रम में उपस्थित आदरणीय विधायक के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष सरगुजा श्रीमती निरूपा सिंह जी जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनारायण यादव जी पूर्व मंडल अध्यक्ष वैभव सिंह देव जी धौरपुर मंडल अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता जनपद सदस्य प्रदीप प्रेमी जी पडौली सरपंच श्रीमती रजनी सिंह डुमकी सरपंच श्रीमती सुनीता मिंज चंगोरी सरपंच देवनाथ सिंह S.D.M.धौरपुर तहसीलदार धौरपुर सचिव एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे एवं भारी संख्या में ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित


