परमात्मा के साथ कंबाइंड रहने से सदा सेफ रहेंगे – बीके डॉक्टर दामिनी


शिव गुलजार भवन तोरवा में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की विश्व प्रख्यात सिंगर राजयोगिनी डॉक्टर दामिनी जी का आगमन हुआ जिनके स्वागत में ब्रह्माकुमारी राखी दीदी जी सहित पूर्णिमा दीदी,सरोज दीदी एवं अन्य लोग भी उपस्थित रहे और पुष्प गुच्छ, तिलक के साथ उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात राजयोगिनी डॉक्टर दामिनी दीदी जी ने उपस्थित समस्त लोगों को स्वयं को परमात्मा के साथ कंबाइंड रहने की विधि बताते हुए कहा की हम जो भी कार्य करते हैं सदा परमात्मा को कंबाइंड रखने से हमेशा सेफ रहेंगे हमारे जीवन में कोई भी विघ्न आएंगे ही नहीं यदि विघ्न हमारे पास आते भी है तो परमात्मा का साथ होने के कारण विघ्न हमें स्पर्श भी नहीं कर सकेगा जिस प्रकार श्री कृष्ण पांच पांडवों के साथ होने के कारण कम शस्त्र, हथियार तथा सैनिकों के कम होने के बावजूद भी जीत पांडवों की हुई इसी प्रकार यदि हम भी सदा परमात्मा को अपने साथ लेकर चलते हैं तो हमें भी हर कार्य में सफलता मिलना निश्चित है यह परमात्मा की जिम्मेदारी हो जाती है  डॉ दामिनी दीदी जी ने अपने जीवन में सफलता का आधार ही परमात्मा को बताया उन्होंने हर कार्य करने से पहले सर्वप्रथम परमात्मा का आवाहन करके किया और विघ्न आने पर भी जैसे वह निर्विघ्न रही जीवन में समस्याएं उतराव चढ़ाव आदि तो आते ही रहते हैं परंतु यदि हम परमात्मा की याद में है तो वह समस्याएं हमें समस्या बिल्कुल नहीं लगेगी और हम आसानी से उस समस्या से खुशी-खुशी पार कर लेंगे

जिनके घर में राम है उनके जीवन में सदा आराम है- बीके राजयोगिनी  राखी दीदी जी
शिव गुलजार भवन की मुख्य संचालिका राजयोगिनी राखी दीदी जी ने बताया कि यदि हम अपने घर में स्वयं परमात्मा राम को बैठाकर रखते हैं तो वह घर निर्विघ्न तो रहता ही है इसके साथ ही साथ वहां रहने वाले लोग आराम से रहते हैं

कार्यक्रम की सफलता- उक्त कार्यक्रम में लगभग 150 लोग उपस्थित रहे डॉ राजजोगनी दामिनी दीदी जी ने मेडिटेशन सहित गीत सुना कर सभी को परमात्मा की यादों से जोड़ा और अंत में सभी को परमात्मा के घर का भोग प्रसाद वितरण किया गया