सुपर डुपर हिट सामाजिक सिंधी फिल्म जीवन हीक सफर बहुत जल्द बिलासपुर में रिलीज हो रही है

उल्हासनगर :- वृद्ध आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के जीवन की सत्य घटनाओं पर आधारित दिल को छू लेने वाली सोचने पर मजबूर करने वाली प्रेरणादायक सिंधी फिल्म कामयाब निर्देशक चंदर हरदासी जिन्होंने इसके पहले पांच सफल फिल्में बनाई है और अब बिलासपुर के सिंधी समाज के लिए ला रहे है

सिंधी फिल्म जीवन हिकु सफर उल्हासनगर अजमेर कोलकता कोल्हापुर ठाणे मुलुंड मुंबई के बाद अब बहुत जल्द बिलासपुर में रिलीज होने वाली है हम बिलासपुर वासीयो के लिए बड़े ही गर्व की बात है इस हर्ट टचिंग फिल्म में बिलासपुर के रहवासी हमारे परम मित्र पूर्व मुखी श्री जगदीश जग्यासी ने भी काम किया है हमें बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि यह फिल्म बहुत जल्द आपके अपने शहर बिलासपुर में रिलीज होगी,
मीडिया पार्टनर ,
हमर संगवारी परिवार

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें जगदीश जज्ञयाशी
9340776277