〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
रीवा पुणे नयी ट्रेन क़े शुभारम्भ कार्यक्रम मे सांसद श्री गणेश सिंह, विधायक श्री श्रीकांत चतुर्वेदी एवं ए डी आर एम श्री आनंद कुमार ज़ी को श्री बलराम जग्यासी ज़ी द्वारा स्टेशन प्रबंधक कार्यालय मे आभार व्यक्त किया गया, श्री कमलेश सुहाने ने सभी को बधाई दी
इस अवसर पर समाज सेवी बलराम जग्यासी ने अनुरोध किया कि विंध्यवासियो के हित मे रीवा जयपुर अजमेर नयी ट्रैन प्रारम्भ की जाय साथ ही लखनऊ चिकित्सालय समय पर आने जाने क़े लिए रायपुर लखनऊ गरीबरथ ट्रैन का धार्मिक नगरी मैहर मे स्थानक किए जाने का अनुरोध किया एवं प्लेटफार्म न. 3 की ओर नवनिर्मित टिकटघर व अन्य सुविधाओं को प्रारम्भ किया जाए।
इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक नरेन्द्र सिंह,महेश दरयानी,संजय राय,इंद्रसेन जोली,संतोष सोनी, सत्यभान सिंह पटेल,ईश्वर हीरानी,संजय जादवानी विश्वनाथ तिवारी, विकास तिवारी, दयाराम आरतानी, डॉ रीटा आहूजा,जवाहर संताणी ओमप्रकाश शादीजा, संतोष गंगवानी, डॉ रवि द्विवेदी,पार्षद रवि सराफ, सूर्यप्रकाश चौरसिया, देवेंद्र पांडेय, दिलीप त्रिपाठी,इंद्रजीत मैनी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
रेल यात्री जन कल्याण संघ रीवा