मुकेश कुमार –
सरगुजा की ग्राम पंचायत देवगढ़ में सावन महीने के चौथे सोमवार को श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की।
इस अवसर पर ग्रामवासी सुबह से ही मंदिरों में जल चढ़ाने, बेलपत्र, दूध, भस्म आदि अर्पित करने के लिए एकत्र हुए। विशेष रूप से महिलाएं व युवा वर्ग व्रत रखकर भगवान शिव की आराधना में लीन दिखे। भक्तों ने शिवलिंग पर अभिषेक कर परिवार में सुख-शांति, स्वास्थ्य व समृद्धि की कामना की।
पूरे गांव में धार्मिक वातावरण बना रहा और मंदिरों में शिव चालीसा, आरती और भजन-कीर्तन भी हुए। ग्रामीणों ने इसे श्रद्धा और आस्था का महापर्व बताया।