पालक-शिक्षक बैठक में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर हुआ मंथन

जाँजगीर: शासकीय प्राथमिक शाला एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, हाथी टिकरा में दिनांक 5 अगस्त 2025 को पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति (एसएमसी), ग्राम पंचायत के पंचगण, महिला स्व-सहायता समूह की सदस्याएं, पालकगण तथा शिक्षकगण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री सरोज साहू (पूर्व सैनिक एवं सरपंच प्रतिनिधि) ने की। उन्होंने उपस्थित पालकों से आग्रह किया कि वे समय-समय पर शाला आकर बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की जानकारी लें तथा किसी भी प्रकार की शैक्षणिक समस्या होने पर गुरुजनों से परामर्श करें। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु पालकों और शिक्षकों को मिलजुलकर कार्य करना चाहिए।

बैठक में पंचगण के रूप में श्रीमती अहिल्या बाई पटेल, श्रीमती लक्ष्मी बाई पटेल, श्री कलेश्वर यादव, श्रीमती धन बाई पटेल, श्रीमती प्रमिला बाई पटेल, श्री रामगोला पटेल, श्रीमती लक्ष्मी बाई यादव एवं श्रीमती संगीता बाई अड़रिया उपस्थित रहीं। वहीं महिला स्व-सहायता समूह से श्रीमती मुन्नी बाई पटेल एवं श्रीमती शांति बाई पटेल ने सहभागिता निभाई। शाला परिवार से प्रधान पाठक श्री आर. एस. नेताम, सहायक शिक्षकगण श्री शशिकांत पांडे, श्री संतोष साहू, श्री शिवरथी यादव, श्री लक्ष्मी प्रसाद पटेल, श्री राज राजेश्वर शर्मा, श्री रामकुमार यादव, शिक्षिका श्रीमती दुलेश्वरी गौतम एवं सफाई कर्मचारी श्री सेवक राम मानसर उपस्थित रहे।

बैठक में बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, अध्ययन में सुधार लाने, पालकों की सहभागिता बढ़ाने तथा शाला परिवेश को और बेहतर बनाने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। सभी ने सामूहिक प्रयासों से बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की और सहयोग का आश्वासन दिया।