सिन्धी को सिन्धी बनाने आए हैं,   संत  सांई लालदास


6 अगस्त को रीवा मे श्री झूलेलाल चालीसा महोत्सव में प्रथम बार पधारे
चकरभाठा के परम् पूज्य संत साईं लाल दास जी ने अपने दिव्य ज्ञान सतसंग के द्वारा रीवा शहर के सभी धर्म प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया
साईं जी जे के द्वारा गाए सिन्धी श्री झूलेलाल जी भजनों पर सब भक्तो को भरपूर नृत्य करने पर मजबूर कर दिया


श्री झूलेलाल चालीसा महोत्सव परिवार द्वारा आयोजित इस आयोजन को इतनी हजारों की संख्या में आप सभी भक्तगण शामिल होकर इस आयोजन को महाआयोजन के रूप में बदल दिया
इसके साथ रीवा की अनेकों सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं का पूर्ण रूप में
पुज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत रीवा
बाबा दयालदास सेवा मंडल रीवा
श्री झूलेलाल सेवा मंडल रीवा
हरे माधव ग्रुप रीवा
गुड मार्निंग ग्रुप रीवा
सिन्धु नवयुवक मंडल घोड़ा चोराहा रीवा
संस्थाओं सहयोग प्राप्त हुआ
श्री झूलेलाल चालीसा महोत्सव परिवार आप सभी रीवा शहर के भक्त प्रेमियों एवं धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता है
आगे भी इस तरह चालीसा महोत्सव के आने 17 अगस्त को श्री मेहरशाह दरबार सतना के
महंतश्री स्वामी पुरषोत्तम दास जी
के प्रथम आगमन पर इस तरह पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त होगा होगा
इसी शुभ कामनाओं के साथ
आपका अपना परिवार
श्री झूलेलाल चालीसा महोत्सव परिवार रीवा