बिलासपुर ;:- समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल के सदस्यों ने नगर के अंतिम छोर पर स्थित महिला वृद्धाश्रम *माता की कुटिया* की माताओं बहनों के बीच जाकर रक्षा बंधन पर्व मनाया ~ इस भाव भरे अवसर पर संस्था की संयोजिका रेखा आहुजा के सानिध्य में रीता टहलियानी , सिमरन तलरेजा , दीपा नवीन पंजवानी , रेणु गौतम जी ने माताओं बहनों की श्रद्धा पूर्वक आरती कर रक्षा सूत्र बांधे इस पावन पर्व को SECL से पधारी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रेणु गौतम जी व उनकी सहयोगी अनीता प्रसाद , सरोज साहू , ममता पाण्डेय , शकुन आदि ने सुमधुर भजन गायन कर अध्यात्मिक स्वरूप प्रदान किया ~ कार्यक्रम पश्चात् आश्रम वासियों में उनकी दैनंदिनी आवश्यकता की वस्तुओ के साथ मिष्ठान फल फ्रूट का वितरण करते हुए प्रजा पिता ब्रम्ह कुमारी विश्व विद्यालय के साधक मनोज आहुजा जी ने कहा कि सनातनी उत्सव का आनंद अध्यात्म में निहित है और इस निहितार्थ कार्यक्रम को भौतिक सजीवता प्रदान करने के लिए हम सब उपस्थित सेवा एक नई पहल के कार्यकर्ता जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष अनिल सलूजा , युवा शक्ति नानक पंजवानी व संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।