सिंधी समाज ने नयन सनतानी हत्याकांड पर जताया रोष


राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, दोषियों को कठोर दंड दिलाने की मांग
हनुमानगढ़। अहमदाबाद के 7जी डे हायर सेकेंडरी स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र नयन गिरिश कुमार सनतानी की एक सहपाठी द्वारा चाकू घोंपकर की गई निर्मम हत्या के मामले में पूरे देशभर में आक्रोश व्याप्त है। इसी क्रम में अखिल भारतीय सिंधी समाज (रजि.) के राष्ट्रीय संरक्षक खेमचंद तेजवानी के नेतृत्व में सोमवार को महामहिम राष्ट्रपति महोदया को जिला कलक्टर मार्फत ज्ञापन भेजकर इस जघन्य अपराध के दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि नयन सनतानी की हत्या केवल एक परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे सिंधी समाज और देश के लिए दिल दहला देने वाली घटना है। समाज ने इस निर्मम कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि दोषियों और लापरवाह स्कूल प्रशासन के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। समाज ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि समय रहते दोषियों को सजा नहीं मिली तो इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति से इनकार नहीं किया जा सकता।
राष्ट्रीय संरक्षक खेमचंद तेजवानी ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि अखिल भारतीय सिंधी समाज (रजि.) पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उन्होंने कहा कि समाज इस संघर्ष में हर संभव सहयोग करेगा और तब तक चौन से नहीं बैठेगा जब तक नयन को न्याय नहीं मिल जाता।
ज्ञापन में मांग की गई कि स्कूल प्रशासन की भूमिका की भी निष्पक्ष जांच की जाए। यदि लापरवाही पाई जाती है तो जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि शिक्षा संस्थान अपनी जिम्मेदारियों से विमुख न हो सकें। साथ ही दोषी छात्र को कठोरतम दंड दिलाकर एक मिसाल पेश की जाए, जिससे भविष्य में कोई भी ऐसी दुस्साहसिक हरकत करने का साहस न जुटा सके।
अखिल भारतीय सिंधी समाज ने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि पीड़ित परिवार की मांगों को शीघ्र स्वीकार किया जाए और इस संवेदनशील मामले में शीघ्र न्याय सुनिश्चित किया जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि न्याय में देरी, न्याय से वंचित करने के बराबर है, इसलिए दोषियों पर तत्काल सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
समाज के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन की राह अपनाई जाएगी। उन्होंने प्रशासन से अपेक्षा जताई कि संवेदनशीलता के साथ मामले को लेकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की ठोस कार्रवाई तुरंत शुरू की जाए। इस मौके पर ऑल इंडिया सिंधी रजिस्टर समाज संरक्षक खेम चन्द तेजवानी, पूज्य सिंधी पंचायत हनुमानगढ़ अध्यक्ष खजान चंद शिवनानी, सिंधी समाज (वरिष्ठ सदस्य) बालकृष्ण कर्मचंदानी, सिंधी समाज वरिष्ठ सदस्य गोविंदराम टेकवानी, पूज्य सिंधी पंचायत सुरेशिया अध्यक्ष धर्मदास शावनानी, हाउसिंग बोर्ड पूज्य सिंधी पंचायत, हनुमानगढ़ जंक्शनअध्यक्ष तोलाराम मखीजा, गांधीनगर पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष इंद्र कुमार गुरनानी मौजूद थे।