बिलासपुर :- श्री सिंधु विद्या मंदिर स्कूल सिंधी कॉलोनी स्थित बिलासपुर के अध्यक्ष कैलाश श्यामनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल जी का चालीसा महोत्सव सिंधी धर्मशाला गोल बाजार में चल रहा है इस पावन अवसर पर आज हमारे स्कूल के छोटे ओर बडे़ बच्चे प्रिंसिपल और टीचर सभी एक साथ श्री झुलेलाल चालिहा महोत्सव की महा आरती में शामिल होने का हमें अवसर मिला चालिहा में शामिल होकर सभी बच्चे बहुत प्रफुल्लित हुए भगवान से सभी ने यही प्रार्थना की विश्व का कल्याण हो और सब लोगों में प्यार प्रेम बना रहे,
इस अवसर पर श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जगदीश हरद्ववानी ने सिंधु विद्या मंदिर के अध्यक्ष कैलाश श्यामनानी जी का स्वागत सत्कार किया वह आए हुए टीचरों का भी सम्मान किया गया सभी बच्चों को प्रसाद वितरण किया गया आज के इस आरती में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे जिनमें प्रमुख हैं स्कूल के प्रिंसिपल जया प्रिथर्वानी,
मनीष लाहोरानी, दीपक सिदारा रवि बजाज, गिरीश जेठानी, किशन जेठानी, जय पोपटानी, सचिन चेतानी गोविंद बतरा, नानक राम नागदेव, इंद्रजीत गंगवानी, हरदास आसवानी, विजय हरियानी, उत्तम बोदवानी, मधु अहूजा , व अन्य बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे