बैठक में रीवा संभाग में हुए कार्यों की हुई सराहना
जबलपुर:- भारतीय सिंधु सभा मध्यप्रदेश की प्रांत बैठक 9 सितम्बर को जबलपुर मे सम्पन्न हुई जिसमें राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष श्री राजेश वाधवानी जी एवं प्रांत अध्यक्ष श्री गुलाब ठाकुर जी सतना से प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सतीश सुखेजा जी, प्रदेश महामंत्री श्री महेश थारवानी जी प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लालचंद लालवानी जी मंच पर आसीन रहे, मुख्य अतिथि के रूप मे जबलपुर कैंट से विधायक श्री अशोक रोहाड़ी जी,pwd मंत्री श्री राकेश सिंह जी ,एवं जबलपुर उतर से विधायक श्री अभिलाष पांडे जी ने भी बैठक मे शिरकत की,बैठक में रीवा संभाग मे हुए कार्यो की सराहना की गई जिसमें विशेष रूप से रीवा,सीधी,एवं सतना की युवा शाखा द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों की मंच से बैठक मे जानकारी दी,


प्रदेश बैठक मे कई निर्णय लेते हुए संस्था को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए कड़े कदम उठाने पर चर्चा हुई,जिसमें यदि कोई भारतीय सिंधु सभा मे अध्यक्ष एवं महामंत्री है तो दूसरी संस्था मे अध्यक्ष एवं महामंत्री नही रहेगा,ऐसा निर्णय लेते हुए,सभी प्रदेश के कार्यसमिति सदस्यों को भी किसी न किसी शाखा का प्रभारी बनाकर जवाबदारी दी जाएगी ,इसी तरह भारतीय सिंधु सभा को मध्य प्रदेश में एक मजबूत संगठन बनाने पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई, बैठक मे रीवा संभाग प्रभारी विक्रम चौधरी,एवं सीधी अध्यक्ष कमल कामदार ,रीवा से शेखर सचदेव,मदन चुगवानी , कमल सचदेव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमलेश सचदेव, लक्ष्मण शिवनानी, सतना से श्री गोपी gelani, अशोक चांदवानी, मनोहर आर तानी, विजय जग्गासी, गोपी कापड़ी, विनोद गेलानी, युवा शाखा प्रदेश मंत्री देवेन्द्र सत्यवानी एवं पत्रकार राजकुमार बजाज उपस्थित रहे ।