केकराडीह _कोटा
कोटा मुख्यालय से सत्रह किलोमीटर दूर वनांचल क्षेत्र में अध्यापन कराने वाले शिक्षक, शिक्षिकाओ का सम्मान ग्रामीणों एवम् वहा गठित इको क्लब, बाल कैबिनेट के सदस्यों ने, स्वागत करते हुए श्री फल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l

इस अवसर पर संकुल प्राचार्य श्री मती अर्चना कुर्रे मैडम ने कहा शिक्षा के उपयोगिता एवम् आजीवन महत्त्व को बताते हुए सबको धन्यवाद दिए l
श्री मनी राम उइके जी संकुल समन्वयक ने बेहतर जीवन के टिप्स दिए l ब्याख्याता श्री मती अग्रहरि, और सूर्यवंशी मैम ने गुरु शिष्य परंपरा, मेहनत से लक्ष्य प्राप्त करने जैसे महतवपूर्ण बाते, से अवगत कराते हुए समुदाय की निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिए l
कार्यक्रम का संचालन एन एस नायक, आभार श्री लक्ष्मी नारायण रजक सर ने किया l
इस अवसर पर, आर एल चंद्रा प्रधान पाठक, श्री मती सुनीता श्याम, आगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, एस एम सी अध्यक्ष श्री मती सुमन नेटी, श्री चौसल यादव एवम् बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे l
बाल कैबिनेट में विभिन्न पद देकर बच्चो को , खेल, शिक्षा, पर्यावरण , एम डी एम, सांस्कृतिक गतिविधिया, विभिन्न शैक्षिक एवम् साहित्यिक गतिविधिओ में परस्पर सहयोग से खुद के साथ अन्य बच्चो में जिम्मेदारी का अनुभव , और व्यक्तित्व निर्माण करना है l