महालक्ष्मी का सगड़ा पर्व सिंधी समाज ने श्रद्धा भक्ति से मनाया

बिलासपुर :- महालक्ष्मी का सगडा़ पर्व सिंधी समाज ने देशभर में बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया इसी अवसर पर सिंधी कॉलोनी मनोहर टांकीज के पिछे जूना बिलासपुर में भी महालक्ष्मी का सगडा़ पर्व मनाया गया यह गणेश उत्सव के समय त्योहार आता है और 16 दिन पूर्व सगड़ा हाथ की कलाई में बांधा जाता है और 16 वे दिन सगड़े को छोड़ा जाता है घर में पकवान वगैरा मिठाई वगैरह बनाए जाते हैं और पूरी में सगड़े को बांधकर वह पकवान लेकर सभी लोग मंदिर गुरुद्वारा यां सामूहिक भवन में पहुँच कर


धार्मिक विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं आज की पूजा शीला सिदारा के निवास स्थान में की गई मोनिका सिदारा के द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कराई गई एवं
कथा सुनाई गई सभी लोगों ने कथा सुनी वह महालक्ष्मी माता से भूल से अगर हमसे कोई गलती हो गई हो तो उसके लिए क्षमा मांगी एवं सभी के घरों में सुख शांति और स्मृद्वि की कामना की वह जिनकी मनोकामना पूरी हुई है वह लोग भी पहुंचे ओर पूजा में शामिल हुए

आखिर में प्रसाद वितरण किया गया आज के इस कथा में बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष बच्चे युवा शामिल हुए जिसमें प्रमुख है शीला सितादा मीना सिदारा, गुंजन, भारती दुसेजा, गोविंद दुसेजा विजय दुसेजा,लक्ष्मी भावना ,पलक कविता सिदारा, रेखा कृपा पुष्पा कंचन सिदारा, मुस्कान संध्या भारती सिदारा, लक्ष्मी वाधवानी पलक भोजवानी उषा गोदवानी, कशिश मधु छाबड़ा रीना प्राची वाधवानी प्राची परियानी


हरीश लव सुरेश  नरेश महेश सिदारा, ब्रह्मा सनमुख लक्ष्मण ईश्वर ओम, सुमित सिदारा, मोती नीरज दुसेजा
किशन डब्बू जगदीश प्रहलाद दिलीप सिकंदर सिदारा एवं
बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे