बिलासपुर :- युवा समिति व्यापार विहार के सौजन्य से माता रानी का भव्य जागरण दिनांक 28 सितंबर 2025 दिन रविवार रात्रि 8:00 बजे से आयोजन का कार्यक्रम किया जा रहा है यह आयोजन विगत 12 वर्षों से व्यापार विहार के सभी व्यापारि भाइयों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है
जिसके मुख्य अतिथि प्रिंस भाटिया एवं अशोक टुटेजा जी होंगे गौरवशाली 13 वर्ष 2025 गायक आशीष नामदेव एवं गायिका किरण अग्रवाल टीम बॉलीवुड बैंड बिलासपुर इस कार्यक्रम में सम्मान समारोह का भी कार्यक्रम रखा गया है

व्यापार विहार के वरिष्ठ व्यापारी एवं पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं सभी वार्ड पंचायत के मुखियोओर समानीय अतिथियों का भी सम्मान होगा बिलासपुर शहर के सभी.मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष.प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं व्यापारियों का भी सम्मान होगा शाम 7:00 से 8:00 बजे युवा समिति व्यापार विहार के संरक्षण कैलाश कुमार समिति के. प्रमुख सेवादार राजेश गंगवानी अध्यक्ष मुरली वाधवानी सचिन हीरु.चुगानी कोषाध्यक्ष ललित वाधवानी कार्यकारिणी अध्यक्ष अविनाश मोटवानी उपाध्यक्ष सुनील खियानी सह सचिव साहिल विधानी मंत्री आकाश धामीचा एवं समस्त युवा समिति पदाधिकारी