चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

बिलासपुर :- नवरात्रि के पावन अवसर पर माता रानी का जागरण का आयोजन विनोबा नगर में गंगवानी फैमिली के द्वारा किया गया बिलासपुर के मशहूर गायक आशीष नामदेव अन्ना म्यूजिकल पार्टी के द्वारा भक्ति मय संगीत मय कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी
कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि 8:00 बजे माता के फोटो पर पुष्प अर्पण कर


अखंड ज्योत प्रजवलित करके की गई एक से बढ़कर एक भक्ति मय भजन व गीत गाए जीसे सुनकर भक्तजन झुम उठे नवरात्रि का अवसर पर डांडिया का गीत ना हो ऐसा हो नहीं सकता पंखिड़ा पंखिड़ा गीत गया जिस पर लोग रास गरबा करने लगे , चलो बुलावा आया है
माता ने बुलाया है,


लोगों की फरमाइश पर अलग-अलग भजन और गीत अपनी मधुर आवाज से गाकर लोगों का मन जीत लिया इस अवसर पर जबलपुर से आए कई कलाकारों के द्वारा सजीव झांकियां प्रस्तुत की गई वह भक्ति मय भजनों पर शानदार नृत्य किया, मैनमोहक झाकियां प्रदर्शित की गई


जिसमें राम सीता जी हनुमान जी राधा कृष्ण जी मां दुर्गा काली माता कि सजीव झांकी थी कार्यक्रम के आखिर में माता की आरती की गई विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की गई आए हुए सभी भक्तजनों के लिए माता का प्रसाद वितरण किया गया वह भोजन की व्यवस्था भी की गई थी


इस पूरे कार्यक्रम को कवर करने के लिए हमर संगवारी से विजय दुसेजा विशेष रूप से पहुंचे और प्रोग्राम को कवर किया
आज के इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त गंगवानी फैमिली मित्र जनो का विशेष सहयोग रहा