बिलासपुर :- पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग के अध्यक्ष बड़े भैया रॉबिन वाधवानी जी और युवा विंग के कार्यकारी अध्यक्ष पवन वाधवानी जी, जय गुरनानी जी, सुमित सचदेव जी के उपस्थितती मे कश्यप कालोनी युवा विंग की आम बैठक आयोजित हुई .. अध्यक्ष महोदय ने सभी युवाओ से उनका परिचय प्राप्त किया
बैठक मे रॉबिन वाधवानी जी ने युवा विंग को और मजबूत एवं सशक्त करने व ज्यादा से ज्यादा युवाओं को युवा विंग में भागीदारी सुनिश्चित करने कहा .. व युवा विंग को मजबूत करने सभी से चर्चा कर उनके सुझाव लिए
इसके पश्चात कश्यप कालोनी के युवा विंग के वार्ड अध्यक्ष के रूप मे राहुल वाधवानी व कार्यकारी अध्यक्ष आकाश चेनानी की सर्वसमति से घोषणा की गई
इस दौरान पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कालोनी के अध्यक्ष नरेश कोटवानी जी, मुरली वाधवानी जी, सुनील लालवानी जी, नवीन लालवानी जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे