घटना के बाद एसडीएम, तहसीलदार सहित बड़ी संख्या में राजस्व कर्मचारी पहुँचे थाना
मनगवां (अखंड सत्ता)
मनगवां तहसील के रघुराजगढ़ गाँव में राजस्व टीम पर जानलेवा हमला किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बताया गया कि महिला पटवारी सहित चार राजस्व कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर बंधक बना लिया गया तथा उनके साथ जमकर मारपीट की गई। इस दौरान महिला पटवारी के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने की भी जानकारी सामने आई है।
घटना की सूचना मिलते ही मनगवां एसडीएम संजय जैन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और तहसीलदार आँचल अग्रहरि सहित राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुँचे। अधिकारियों की तत्परता से बंधक बनाए गए सभी कर्मचारियों को मुक्त कराया गया।
एसडीएम संजय जैन ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार आगामी दो अक्टूबर को प्रस्तावित अभियान के तहत सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के लिए राजस्व टीम भेजी गई थी। टीम में आरआई सोने प्रजापति, पटवारी कौशल कोल, अक्षय मिश्रा तथा महिला पटवारी शैली बोदचे शामिल थीं।
जाँच के दौरान शिकायतकर्ता कर्णध्वज सिंह के परिवारजनों — पिता वरुण सिंह, बहन निकिता सिंह एवं अन्य लोगों ने मिलकर टीम पर हमला किया, कर्मचारियों को बंधक बनाया और महिला पटवारी से छेड़खानी करते हुए मारपीट की।
घटना की जानकारी लगते ही मनगवां तहसील के सैकड़ों पटवारी एवं राजस्व कर्मचारी थाना पहुँचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की माँग की। पुलिस ने पीड़ित कर्मचारियों का मेडिकल कराते हुए विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।