रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक श्री चंद सुंदरानी पर लगे जमीन कब्जा करने के गंभीर आरोप?

रायपुर :- वैसे भी देश में राजनीति का माहौल अभी गर्म हुआ है प्रदेश में भी अभी एक व्यक्ति के द्वारा कई समाजों के भगवान पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी उसमें भी माहौल गर्म हो गया है ऐसे में आज सोशल मीडिया में ऑडियो और मैसेज वायरल हो रहे हैं जिसमें बताया जा रहा है कि रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक व, कई संस्थाओं व सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाले समाजसेवी श्री चंद सुंदरानी पर आरोप लगाया जा रहा है कि उसने जमीन पर कब्जा कर रहा है?


आरोप लगाने वाला रायपुर का हीं रहने वाला है जिनका नाम है विनोद टेकवानी सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि यह उनके रिश्तेदारी में आता है जब इसके बारे में श्री चंद जी से चर्चा की गई हमर संगवारी के एक पत्रकार के द्वारा तो उन्होंने कहा कि सरासर यह झूठा आरोप मेरे ऊपर लगाए जा रहे हैं ताकि मुझे बदनाम किया जा सके और इन आरोपों पर कोई भी सच्चाई नहीं है जो व्यक्ति आरोप लगा रहा है उस पर मैं मानहानि का केस करूंगा और रिपोर्ट भी दर्ज करवाऊंगा अगर वह सच्चा है तो डॉक्यूमेंट लेकर सामने आए


बाकी मैं इन सारे आरोपों को बकवास और निराधार मानता हूं इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है ऐसा श्री सुंदरानी जी का कहना है जब हमर संगवारी ने विनोद टेकवानी से संपर्क करने की कोशिश की तो उनका फोन स्विच ऑफ बताया जा रहा है कई बार कोशिश की लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ रहा पर सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि उसने कुछ लोगों को जानकारी दी है कि उसने जो आरोप लगाए हैं वह सच्चे हैं वह सही है और उसके डॉक्यूमेंट उसके पास हैं और वह बहुत जल्द सबके सामने रखेंगे अब हकीकत क्या है यह तो टेकवानी जब डॉक्यूमेंट सामने रखेंगे तभी पता चल पाएगा फिलहाल तो रायपुर की राजनीतिक में एक नया माहोल आ गया है और सोशल मीडिया में ऑडियो और मैसेज वायरल हो रहे हैं हमर संगवारी इस खबर की पुष्टि नहीं करता है की सही है या गलत है जब डॉक्यूमेंट सामने आ जाएंगे तब हम पाठकों को विस्तार से आगे जानकारी देंगे