सतना शहर के सिंधी कैंप में गुरुवार को एक अप्रत्याशित घटना हुई पहले कैंसर पीड़ित 65 वर्षीय पिता और फिर इसी सदमे में उनके 27 वर्ष इकलौते पुत्र की मृत्यु हो गई
इस दुखद घटना का समाचार मिलते ही सतना सहित रीवा मैहर पूरे विंध्य क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई
रीवा सिन्धी सेंट्रल पंचायत के प्रवक्ता गुलाब साहनी ने बताया कि समाज सेवी राजकुमार चंदवानी एक लंबे समय से कैंसर से पीड़ित चल रहे थे उनका उपचार चल रहा था गुरुवार को सुबह 5:00 बजे उनके निधन हो गया उनका बेटा दिनेश चंदवानी अन्य परिजनों के साथ अंतिम संस्कार की तैयारी में व्यस्त था इसी बीच लगभग सुबह 11:00 बजे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया डॉक्टर के मुताबिक हार्ट अटैक से दिनेश की मृत्यु हो गई

घर में अब सिर्फ बुजुर्ग मां इकलौता था बेटा
रीवा सिंधी सेंट्रल पंचायत के प्रवक्ता गुलाब साहनी ने बताया कि दिनेश चंदवानी इकलौता बेटा था पहले पति और फिर पुत्र की मृत्यु के बाद घर में 60 वर्षीय बुजुर्ग मां सरला चंदवानी अकेली रह गई दिनेश की अभी शादी नहीं हुई थी तीन शादीशुदा बहनों की ससुराल रीवा कटनी और खुरई (सागर) में है बेटियों के सतना पहुंचने के पश्चात पिता और पुत्र का अंतिम संस्कार किया जाएगा
इस अप्रत्याशित दुखद घटना के बाद बुजुर्ग मां की हालत नाजुक है
शोक इस घड़ी में रीवा सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष दादा प्रहलाद सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दादा संतुलाल आहूजा संरक्षक दादा हुकूमत राय होतवानी महासचिव शंकर साहनी उपाध्यक्ष कैलाश कोटवानी सचिव मनीष मलकानी
रीवा व्यापारी महासंघ के संजीव गुप्ता महेश हीरवानी , प्रकाश गुप्ता,जयराम गंगवानी हरीश वाधवानी, प्रहलाद चेलानी,देवेंद्र छुगानी, विकास टोपलानी, अशोक झामनानी ,अशोक आवतानी सहित पूरे रीवा व्यापारी महासंघ परिवार ,सिंधु पराग परिवार के विजय थावानी , नमो नमो शंकरा के प्रमुख पंकज फतेहचंदानी ,मां शक्ति पंचांग के लेखराज मोटवानी और शहर की कई संस्थाओं ने शोक श्रद्धांजलि अर्पित की