
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश की न्यायधानी के वरिष्ठ साहित्यकार कवि लेखक एवं पत्रकार सुरेश सिंह बैस को साहित्य क्रांति प्रोत्साहन परिषद का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त गया है। तत्संबंधित नियुक्ति पत्र प्रेषित करते हुए, राष्ट्रीय “विचारक्रांति” साहित्य संस्थान सिंगरौली, मध्यप्रदेश के संस्थापक डॉ राजकुमार जायसवाल ने कहां श्री बैस को साहित्यिक गतिविधियों व समाज हित हेतु राष्ट्रीय विचारधारा के प्रचार प्रसार के लिए विचार क्रांति साहित्य प्रोत्साहन परिषद का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।

नियुक्ति पत्र में उन्होंने श्री बैस को राष्ट्रीय विचार क्रांति प्रोत्साहन परिषद का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद नियुक्ति पश्चात शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सम्माननीय – सुरेश सिंह बैस “शाश्वत” जी बिलासपुर, छत्तीसगढ़ आपको भारत सरकार द्वारा पंजीकृत “विचारक्रांति प्रोत्साहन परिषद्” में अवैतनिक रूप से समाजहित में कार्य कर रहे व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने व परिषद् के कार्यों में तेजी से वृद्धि लाने के लिए “राष्ट्रीय उपाध्यक्ष”के पद पर नियुक्त किया जाता है।आशा करते हैं कि आप अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करते हुए परिषद् को सुदृढ़ बनाने में प्रयासरत रहेंगे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद के दायित्वों का वह पूरे हिंदुस्तान में सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे, और साहित्यिक गतिविधियों सहित समाज हित के विचारधाराओं और राष्ट्रीय हित के कार्यों के लिए कार्य करते हुए राष्ट्र उत्थान हेतु प्रयासरत रहेंगे।