बिलासपुर। 27 नवंबर को मतदाता सूचियां के गहन पुनरीक्षण कार्य में कार्यरत बूथ लेवल ऑफिसर सुनीता सिंह को 100% कार्य पूरा करने के अवसर पर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने आज प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। खास करके यह विशेष अवसर था कि शहर क्षेत्र से सबसे पहले मतदाता सूचियां के गहन पुनरीक्षण कार्य को 100% पूरा करने में सुनीता सिंह का नाम था।उन्होंने शहर जोन क्रमांक 5 से सबसे पहले मतदाता पुनरीक्षण का काम 100% पूर्ण किया। इस अवसर पर शहर जोन क्रमांक 5 के निगम कमिश्नर व अभिहित अधिकारियों ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं दी ।ज्ञात हो यह काम प्रभावी, पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से संचालित किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप जिले के बीएलओ एवं अभिहित अधिकारियों द्वारा मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं डिजिटाइजेशन कार्य को उत्कृष्टता के साथ पूरा किया जा रहा है। अभियान के दौरान शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने वाली बीएलओ सुनीता सिंह ने बताया कि,जिला निर्वाचन अधिकारी के बेहतर मार्गदर्शन और आपसी समन्वय और बेहतर टीमवर्क के साथ जिम्मेदारी, सतर्कता और समर्पण की भावना के साथ कार्य करने से मतदाता सूची के डिजिटाइजेशन का कार्य समय पर पूरा हुआ है। मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण कार्य में मैदानी स्तर पर कार्यरत बीएलओ का सतत कलेक्टर संजय अग्रवाल हौसला बढ़ा रहे है।