क्या बांग्लादेश चला पाकिस्तान की राह पर ?

विजय की ✒ कलम

क्या बांग्लादेश चला अब पाकिस्तान की राह पर आप लोग 😴💭सोच रहे होंगे मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूं क्योंकि विगत 1 साल पहले शेख हसीना की सरकार का सत्ता पलट किया गया था और अंतरिम सरकार युसूफ के हवाले से चल रही है तब से बांग्लादेश का सत्यानाश हो गया है वहां की अंतरीम सरकार के मुखिया युसूफ पाकिस्तान चीन और अमेरिका के इशारे पर नाच रहा है और अब वहां पर लोकतंत्र के नाम पर जुल्म सितम हो रहे हैं कट्टर पंथीयों के हवाले बांग्लादेश हो गया है और वहां की सरकार भी उनका खुलकर सपोर्ट कर रही है और विभाजन के समय हिंदुओं पर अत्याचार हुआ था अब फिर से वही कहानी दोहराई जा रही है सन 1947 वाली जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ था पाकिस्तान में जेसे हिंदूओं पर अत्याचार हुए थे वैसा ही अब फिर से एक बार बांग्लादेश में दोबारा शुरू हो चुका है हाल ही में सोशल मीडिया में जो खबरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं उसके देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां पर हिंदूओं की हालत किया होगी और जिस तरह वहां के कट्टरपंथी मुला भारत के खिलाफ वातावरण बना रहे हैं और उल्टे सीधे बयान दिए जा रहे हैं उसे पता चलता है कि भारत के खिलाफ किस तरह जहर उगलते जा रहा है और उनके दिमाग में भरा जा रहा है अब वक्त की पुकार यही है कि बांग्लादेश को भी सबक सिखाया जाए और बताया जाए कि बेटा तेरे को पैदा करने वाले हम थे तेरे बाप हम हैं और हमसे ही आंखें दिखाएगा तो तुझे ठीक करना भी हमें आता है अब हमारे चुप रहने का नाजायज फायदा जैसे पाकिस्तान ने उठाया चीन ने उठाया और अब चुन्नू मुन्नू वाला छोटा सा देश बांग्लादेश भी उठा रहा है अगर इसी तरह हम चुप रहेंगे तो थोड़ी सी हवा नेपाल में भी पहुंच चुकी है तो कल नेपाल भी हमें आखे दिखाना शुरू कर देगा इसलिए भारत को एक हाथ में गीता की किताब दूसरे हाथ में अपने लोगों की सुरक्षा के लिए शस्त्र उठाना पड़ेगा जैसे हमारे हिंदू धर्म के देवी देवताओं के हाथों में शास्त्र रहते हैं इस तरह हमें भी शस्त्र उठाने होंगे अपने देश की रक्षा के लिए अपने लोगों की रक्षा के लिए अपने आन बान शान और अपने संनातन धर्म की रक्षा के लिए जरूरी है हम पहले किसी पर हमला नहीं कर रहे हैं पर हमारे लोगों पर हमला किया जा रहा है हमारे लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है तो उनकी रक्षा के लिए धर्म भी कहता है कि आप आगे बढ़ो अत्याचारियों पर वार करो और उनको खत्म करो वक्त की पुकार भी अब यही है सबक सिखाया जाए एक छोटा सा देश इजराइल किस तरह अपने लोगों की रक्षा करता है और कहीं पर भी हो तो उसके दुश्मन खोज कर उन्हें खत्म करता है हमें उस इजराइल से भी सीखना चाहिए जो भारत के एक राज्य के बराबर है पर ताकत में भारत से 10 गुना ज्यादा है क्योंकि उसने ठोकर खाई है अब वह संभल चुका है समझ चुका है तो हमने भी बहुत ठोकरे खाई है अब वक्त की पुकार है कि हम भी संभल जाएं समझ जाए ऐसा काम करें कि भारत के खिलाफ कोई बोलने से पहले भी 10 बार सोच और हिंदुओं पर अत्याचार करने के लिए तो उसे 100 बार सोचना पड़ेगा तो अब आज का भारत पहले वाला भारत नहीं है जो हम बोलते हैं कि बोलने से नहीं करके दिखाना भी होगा और बांग्लादेश के चिकन नेट को काटना होगा कल के छोकरे जिस तरह भाषा का उपयोग कर रहे हैं भारत के खिलाफ उसको देखकर सुनकर खून खौल उठा है हर हिंदुस्तानी का हर भारतवासी का अब मोदी सरकार को चाहिए इसके ऊपर कड़े एक्शन ले और सेना को खुली छूट दी जाए कि इस पर प्लान बनाकर तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया जाए ताकि एक तमाचा बांग्लादेश को पड़ेगा तो पाकिस्तान चीन और अमेरिका के गाल लाल हो जाएंगे और उनको भी होश आ जाएगा और अन्य देशों को भी समझ में आ जाएगा कि अब हम और चुप नहीं रहेंगे गोली तो दूर की बात है अगर बोली भी चलेगी तो हमारी गोली चलेगी और हमारे भारतवासी विश्व में कहीं पर भी रहे अगर उन पर अत्याचार होगा तो भारत बर्दाश्त नहीं करेगा जैसे इजराइल बर्दाश्त नहीं करता भारत शांति का पक्षधर है पर कोई अशांति फैलाना चाहेगा तो उसे उसी की भाषा में जवाब देना हमें आता है और बांग्लादेश को सबक सिखाना भी हमें आता है और एक कहावत बहुत पुरानी है कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते अब यह बांग्लादेश भी बातों से नहीं मानेगा इससे लातों से ही समझाना होगा और ऐसा समझाना होगा कि आने वाली इसकी सात पूछते भी याद रखेगी
मोदी जी को चाहिए नए साल के पहले पूरे विश्व को तोहफा दे और भारत की जनता को यह भरोसा हो विश्वास होना चाहिए कि आपकी रक्षा के लिए मोदी खड़ा है बोलने का नहीं करने का समय आ गया है एक्शन लीजिए सेना को आदेश दीजिए टूट पड़ो बांग्लादेशीयों के ऊपर बांग्लादेश में घुसकर उन अत्याचारियों और कट्टर पंक्तियां और मुल्लाओं को खोज-खोज कर खत्म किया जाए जिन्होंने हिंदुओं पर अत्याचार किया हिंदुओं को मारा है जीन्होंने हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ा है उनके दुकानों को उनके घरों को जलाया है किसी को न छोड़ा जाए और किसी के भी अब दबाव में भारत नहीं आएगा जब तक यह हमारा ऑपरेशन बांग्लादेश में हिंदूओ को बचाओ पूरा नहीं हो जाता है तब तक कार्रवाई जारी रहेगी जैसे इजराइल करता है वैसे ही अब हमें भी करना है और दुनिया को दिखाना है हम किसी से कम नहीं और अपने लोगों की रक्षा करना हमें आता है दुश्मनों को सबक सिखाना भी आता है

(जय भारत मां)

संपादकीय