सद्भावना मंच के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुई काव्य गोष्ठी।

बिलासपुर से विजय दुसेजा की रिपोर्ट.. खंडवा से आनंद भवन सिंधी कॉलोनी स्थित किशोर कराओके क्लब स्टूडियों में नगर के साहित्य मनीषियों द्वारा सद्भावना मंच के स्थापना दिवस पर काव्य गोष्ठी आयोजित कर बनाया गया। काव्य गोष्ठी डॉक्टर जगदीश चंद्र चौरे की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय पंधाना प्रमुख बीके सुरेखा दीदी, सद्भावना मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन स्वामी अनिलानंद, डॉ दिलीप हिंदूजा की उपस्थिति में आयोजित हुई। यह जानकारी देते हुए मंच प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि सद्भावना मंच के स्थापना दिवस उपलक्ष्य में आयोजित काव्य गोष्ठी के दौरान सुनील चौरे उपमन्यु, तारकेश्वर चौरे, देवेंद्र जैन, मंगला चौरे, राधेश्याम शाक्य कविता विश्वकर्मा रमाकांत पांडे आदि द्वारा अपनी नवीन कविताओं से खूब तालियां बटोरी। वहीं नीलम नानक बजाज, प्रफुल्ल मंडलोई, रजत सोहनी ने फिल्मी गीतों की सुंदर सुरमई प्रस्तुतियां दी। आयोजित गोष्ठी के दौरान विशेष रुप से पंधाना के चुन्नीलाल नेभनानी, सुनील तीर्थानी, सपना कोटवानी, नारायण फरकले, चंद्रभान सांड, मुरली कोडवानी, वैज्ञानिक अर्जुन बुंदेला, निर्मल मंगवानी, पिंकी राठौर, गणेश भावसार, महेश मूलचंदानी, डां एमएम कुरेशी, अतुल रावत, कमल नागपाल, एनके दवे, हेमंत उपाध्याय, तिलोक चौधरी, सोनम चौरे आदि सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।