भीलवाड़ा (म.प्र.) : हरी शेवा उदासीन आश्रम, सनातन मंदिर, भीलवाड़ा के आराध्य सतगुरू श्री 108 बाबा हरीराम साहब का 76वाँ वार्षिक वर्सी उत्सव एवं सतगुरू श्री 108 बाबा गंगाराम साहब का 27वाँ वार्षिक वर्सी उत्सव दिनांक 19 जून से 22 जून 2023 तक बड़े धूम-धाम से मनाया जायेगा। इस अवसर पर भारत वर्ष से श्री महंत, साधु, संत-महात्मा पधारेगें एवं देश-विदेश से श्रद्धालुगण जन्मोत्सव में सम्मिलित होगें। चार दिवसीय वार्षिक वर्सी उत्सव में संतो महात्माओं गुणीजनो के सत्संग प्रवचन दर्शन के अलावा महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन, संत मयाराम, संत राजाराम, संत मण्डल व ब्रह्मचारी संत बालक मण्डली द्वारा अपने गुरूओं के वचनों का गुणगान करते हुए सत्संग प्रवचन होगा। दिनांक 19 जून सोमवार को परम पूजनीय श्री 108 बाबा हरीराम साहब जी की एकम तिथि के उपलक्ष में सुबह को 8 बजे हवन यज्ञ और 10 बजे श्री रामायण अखण्ड पाठ प्रारम्भ होगा। तत्पश्चात् भजन, कीर्तन एवं सत्संग आरती होगी। दिन को 2 बजे संतो-महापुरूषों का भण्डारा और ब्रह्म भोज होगा। शाम 5 बजे से नितनेम, कीर्तन, प्रवचन होगें। 20 जून मंगलवार को सुबह 9 से 10 बजे हनुमान चालीसा, श्री श्रीचन्द्र चालीसा, श्री हरी चालीसा, तत्पश्चात् श्री रामायण पाठ का भोग पड़ेगा एवं श्री श्रीचन्द्र सिद्धान्त सागर का अखण्ड पाठ प्रारम्भ होगा।
सत्संग, कीर्तन और प्रवचन होगें। शाम को 5 बजे धर्म ध्वजा (झण्डा साहिब) की पूजा प्रतिष्ठा होगी। श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का स्वागत होगा। तत्पश्चात् आरती नितनेम सत्संग कीर्तन प्रवचन और अरदास होगी। 21 जून बुधवार को सुबह 9 बजे नितनेम होकर 11 बजे सत्संग, कीर्तन आरती होगी।शाम 5 बजे से नितनेम, सत्संग और आरती होगी। 22 जून गुरूवार को परम पूजनीय श्री 108 बाबा गंगाराम साहब जी की चैथ तिथि के उपलक्ष में सुबह 11 बजे श्री श्रीचन्द्र सिद्धान्त सागर के पाठ साहिब का भोग पड़ेगा। सत्संग, कीर्तन, प्रवचन और आरती होगी। संतो-महात्माओं का भण्डारा, ब्रह्म भोज और आम भण्डारा होगा। शाम 5 बजे से नितनेम, सत्संग कीर्तन, आरती और सिद्धो की समाधियों पर चादर चढ़ेगी। रात को उत्सव विश्राम की पल्लव, विश्व शांति के लिए प्रार्थना होगी।
संत मयाराम ने बताया कि इस वार्षिक वर्सी उत्सव अखिल भारतीय सिन्धू सन्त समाज ट्रस्ट के पदाधिकारी- महंत स्वामी आत्मदास जी उदासी (उज्जैन), महंत स्वामी स्वरूपदास जी (अजमेर), पंचमुखी दरबार भीलवाड़ा के महंत लक्ष्मणदास जी त्यागी, महंत बाबूगिरी जी (भीलवाड़ा) स्वामी गणेशदास जी (भीलवाड़ा) स्वामी मोहनदास जी (भोपाल), महंत श्यामदास जी (किशनगढ़), स्वामी दर्शनदास जी (गांधीधाम), सांई लक्खी गोस्वामी जी (भोपाल), संत अर्जुनदास जी (अजमेर), स्वामी ईश्वरदास जी (अजमेर) महंत हनुमानराम जी (पुष्कर), भाई दीपक नंदलाल फकीर (भावनगर) एवं उदासीन अखाड़ा के साधु-संत व निर्वाण मण्डल सहित भारतवर्ष से कई विद्वान गुणीजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनन्द देने वाले सिंधी भगत इस समारोह में शामिल होगें। श्रद्धालुगण गुरूओं के इस वार्षिक वर्सी उत्सव के अवसर पर बाहर से पधारे संतो-महापुरूषों के सत्संग, दर्शन एवं प्रवचनों का लाभ प्राप्त कर जीवन सफल बनाये।