स्वास्थ शिविर का सफल आयोजन धन गुरु नानक दरबार में

धन गुरु नानक दरबार में स्वास्थ्य शिविर सबसे अधिक मरीजों का हुआ उपचार निशुल्क दवा का वितरण भी

बिलासपुर। सिंधी कॉलोनी स्थित धन गुरु नानक दरबार दरबार में आज आयुष विभाग के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें सबसे अधिक मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया। आयुष विभाग के द्वारा धन गुरु नानक दरबार मैं आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डा यशपाल सिंह के मार्गदर्शन में डॉ ओंकार सिंह राजपूत, डॉ अनिल सोनी, श्रिया गुप्ता के साथ आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक विभाग के चंद्रशेखर वैष्णव, बहुरन यादव ,मनीराम, संतोष पटेल ने अपनी सेवाएं दी। डॉ अनिल सोनी ने बताया कि आयुष विभाग के द्वारा समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है । धन गुरु नानक दरबार सेवा समिति के द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शरीर में सर्वाधिक त्वचा की शिकायत, जोड़ों में दर्द, डायबिटीज तथा पेट दर्द की शिकायत वाले मरीज जांच करने पहुंचे। धन गुरु नानक दरबार में प्रमुख सेवादार मूलचंद नरवानी ने आज सुबह अरदास कर शिविर को प्रारंभ किया। धन गुरु नानक दरबार समिति के मूलचंद नरवानी सोनू लाल चंदानी, पार्षद विजय यादव ,सुरेश वाधवानी, हेमंत कलवानी, नरेश मेहर चांदानी, नंदलाल ,अशोक मतलानी, रमेश नागवानी ,भावना, पलक हरजपाल का सहयोग रहा। दोपहर तक शिविर चला और सेवादार मूलचंद नरवानी ने स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवाएं देने वाले सभी चिकित्सकों का सम्मान भी किया।