ब्रह्मलीन दादा साधु वासवानी जी की 58 वर्षी उत्सव के अवसर पर साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर के द्वारा गवर्नमेंट हॉस्पिटल सिम्स में मरीज को फल एवं खाद्य सामग्री वितरण की गई रामा वैली में सत्संग कीर्तन का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत दादा साधु वासवानी दादा जेपी वासवानी जी के फोटो पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई सपना कलवानी एवं चित्रा पंजवानी के द्वारा कई भक्ति भरे भजन गाए गए जिसे सुनकर भक्तजन भाव विभोर हो गए हैं एवं दादा का टीवी के माध्यम से संदेश भक्तों को सुनाया गया कार्यक्रम के आखिर में आरती की गई प्रसाद वितरण किया गया आज के इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सभी सदस्यों का सहयोग रहा जिनमें प्रमुख है सपना कलवानी चित्रा पंजवानी आशा देवी माया सोडेजा राजकुमारी सजनानी छाया भक्तानी पुष्पा गवलानी सुलोचना कोटवानी अनु टहलयानी श्रीमती राव सोनल कलवानी व अन्य सदस्यों का सहयोग रहा
