बिलासपुर : अपनी हैरतअंगेज और मनमोहक जादूगरी से शहर मे मनोरंजक के मुख्य आकर्षण बन चुके जादूगर सम्राट अजूबा का शो शहर के शिव टॉकीज मे दर्शकों को खूब मोहित कर रहा है और शो के बाद जादूगर संग सेल्फी लेकर लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे है. दो घंटे के रहस्य रोमांच कॉमेडी भरे शो मे सुन्दर ल़डकियों के नयनाभिराम डांस का तड़का भी खूब तालियां बटोर रहा है. विश्व रंगमंच पर बीस हजार से ज्यादा शो प्रस्तुत कर चुके जादूगर अजूबा का स्टारडम भी छाया हुआ है और हर शो के बाद दर्शकों मे जादूगर संग सेल्फ़ी लेने की होड़ लग जाती है. जादूगर अजूबा भी अपने फैन्स की चाहत का पूरा सम्मान करते हुए मंच से नीचे आकर फोटो खिंचवाने के साथ साथ सबसे बाते भी करते हैं. जादूगर अजूबा ने शो के दौरान बताया कि यहां रोजाना दो शो दोपहर 1बजे और 6: से होता है जबकि अवकाश का दिन होने के कारण 21,22,25 और 26 जनवरी को तीन तीन शो का प्रदर्शन होगा. एक अतिरिक्त शो इन दिनों में चार बजे से भी होगा.27 जनवरी को सुबह दस बजे सेंट जेवियर स्कूल के बच्चो के लिए स्पेशल शो होगा. जादूगर अजूबा ने बिलासपुर के लोगो की तारीफ करते हुए कहा कि यह शहर कला और कलाकारों का कद्र करने में बहुत आगे है.
