राज केशवानी का नया भजन (है शारदे मां) सरस्वती वंदना रिलीज,,,

सरस्वती पूजन एवं बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर बिलासपुर शहर के सुप्रसिद्ध गायक,गीतकार,एवं संगीतकार राज केशवानी का एक और भजन रिलीज हुआ है, जिसके बोल हैं हे शारदे मां यही वरदान दो कंठ में प्रवेश करो दयावान हो,,, इस भजन को रतनपुर के दर्शनीय स्थलों पर फिल्माया गया है ,,ओर मां शारदा देवी मैहर का भी फिल्मांकन किया गया है
इस भजन के बोल राज केशवानी ने लिखे हैं और संगीत के साथ साथ अपनी अपनी सुमधुर आवाज में गाया है निर्माता माधव दास भोजवानी जी है म्यूजिक अरेंजर नेल्सन मुदलियार, कीबोर्ड शिव नायडू, को सिंगर रजनी कमलानी, स्टार कास्ट मंजू रोचलानी,एवं शारदे छाया, कोरियोग्राफर राकेश छायांकन एवं संपादन सत्या वैष्णव, प्रोडक्शन मैनेजमेंट जयेश केशवानी,विशेष सहयोग हेमंत साहू ने किया,

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

इस भजन का वीडियो भक्तगण आरके प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं उसके अलावा एमांजॉन, फेस बुक इंस्टाग्राम, सावन,जिओ,एप्पल, म्यूजिक सभी प्लेटफार्म पर यह भजन रिलीज किया जा रहा है। इस भजन में जितने कलाकारों ने भी कार्य किया है उन सभी कलाकारों के इसके अलावा भी पूर्व में गीत और भजन रिलीज हो चुके है
राज केशवानी ने बताया कि यह भजन उन्होंने इस बात को ध्यान में रखते हुए बनाया है इस भजन को आने वाले समय में सभी कलाकार अपने मंच पर गा सके और अपने कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती मां की वंदना से कर सके उसके अलावा स्कूल के बच्चे भी इस भजन को गा सकते हैं और अध्यापक गण भी इस भजन को किसी कार्यक्रम में स्कूली बच्चों से करवा सकते हैं ताकि आने वाली पीढ़ी को मां सरस्वती की महिमा और मां सरस्वती के ज्ञान का सदा भरपूर भंडार मिलता रहे

भगवान राम को अपना अपना राम – राम भेजें, हनुमान चालीसा अनुवाद सहित सुने , लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=rJDZQ4R9fYs