साइबर क्राइम तथा गंभीर अपराधों को रोकने पहली प्राथमिकता नए एसपी रजनेश सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया ।

साइबर क्राइम तथा गंभीर अपराधों को रोकने पहली प्राथमिकता नए एसपी रजनेश सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया ।उन्होंने बेहतर ट्रेफिक,सड़क दुर्घटनाओं को रोकने कार्य योजना बनाने ,नशे के खिलाफ अभियान जारी रखने और पुराने अपराधियों द्वारा हत्या ,मारपीट जैसे गंभीर अपराधो पर नियंत्रण एवम साइबर क्राइम रोकने जैसे कार्य को अपनी प्राथमिकता बताया है । बिलासा गुड़ी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए एस पी रजनेश सिंह ने कहा नशे के खिलाफ अभियान में सिर्फ दो चार बोतल शराब और कुछ नशीली दवाइयों को पकड़ लेने भर से कुछ नही होगा बल्कि ऐसे छोटे छोटे आरोपियों को नशे का सामान आपूर्ति करने वाले बड़े डिलरो पर भी पुलिस का शिकंजा कसेगा हालांकि ऐसे बड़े व्यापारी दूसरे राज्यों से डील करते है फिर उन तक पहुंचने में पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ेगी ।

महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

नए एस पी रजनेश सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी प्राथमिकता बता दी है जिसके मुताबिक ट्रेफिक अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस और आम जनता के लिए लोक कल्याण की भावना से अब बिलासपुर में आदर्श पुलिसिंग दिखाई देगी। ऐसा कहना है बिलासपुर के नए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह का उन्होंने आज बिलासागुड्डी में पत्रकारों को अपनी और बिलासपुर पुलिस की प्राथमिकता बताते हुए कहा सुचारू यातायात, महिला अपराध के प्रति शक्ति, सरप्राइज चेकिंग, के साथ ऐसी पुलिस प्रणाली जिसमें ऐसे अपराध जिसे होने से पहले रोका जा सकता है कि कार्य प्रणाली दिखाई देगी।

भगवान राम को अपना अपना राम – राम भेजें, हनुमान चालीसा अनुवाद सहित सुने , लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=rJDZQ4R9fYs

उन्होंने प्रेस के साथ जागरूक नागरिकों का समर्थन भी मांगा कहा कि अपने आसपास हो रही गतिविधियों को निश्चिंत होकर पुलिस को बताएं क्योंकि सूचना से ही कई चीजे रोकी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी अपराध के बाद अपराधियों का पकड़ा जाना जांच में तेजी के साथ चालान प्रस्तुत होना और और न्यायालय में उसे प्रकरण पर तेजी से परिणाम प्राप्ति के लिए प्रयास, यदि इस प्रक्रिया का पालन किया जाए तो अपराधियों को उनके कृत्य की सजा मिलने से एक सीधा संदेश अन्य को जाता है और गलत का दंड मिलेगा से भी अपराधियों के हौसले पास होते हैं। पत्रकार वार्ता में पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को जिले की समस्याएं बताई।

छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw