मित्र मंडल ने रक्तदान कर मनाया विशाल का जन्म दिवस

लेखराज मोटवानी/बालाघाट : जहां एक और युवा समाज निकोटीन मैं लि प् त हो रहे हैं वही देश के प्रति ऐसे भी युवक है जो मित्र मंडल बनाकर जीवनदान के प्रति स्वच्छ विचारों से मित्र के जन्म दिवस पर रक्तदान शिव लगा के मित्र विशाल मंगलानी के साथ जन्मदिन मनाया उक्त अवसर पर रीवा से ऑल इंडिया संत महात्मा के द्वारा प्रकाशित मां शक्ति पंचांग के संपादक लेखराज मोटवानी श्री झूलेलाल धर्मार्थ प्याऊ समिति के महासचिव दीपक दुर्गिया विकास मोटवानी ने श्रीफल शॉल मिष्ठान के साथ उक्त कार्य के लिए सम्मानित कर शुभकामनाएं प्रेषित की भोपाल के अध्यक्ष श्री रंगलानी जी पिताश्री शंकर लाल मंगलानी अमरलाल मंगलानी राज्यपाल मंगलानी, सागर मंगलानी अमर मंगलानी विकास मंगलानी भोपाल अध्यक्ष सुरेश रंगलानी मुन्ना रंगलानी मोहन मंगलानी नरेश मंगलानी जी यं द वाधवानी होलाराम एवं संपूर्ण मित्र मंडली ने आशीर्वाद प्रति भोज पर अनेक शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित कर कार्यक्रम में नृत्य गायन कर झूमे उक्त कार्यक्रम को अनेक प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उपस्थित हो कर विशाल मंगलानी को बधाई प्रेषित की

महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA