सतना लेखनी-देखनी। विन्ध्य चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज सतना द्वारा आज सायं शनिवारको चेम्बर सभागार सतना मे शहर मे व्याप्त यातायात एवं अतिक्रमण सम्बन्धी बैठक चेम्बर अध्यक्ष सतीश सुखेजा की अध्यक्षता मे आयोजित की गई।
चेम्बर महामंत्री संदीप कुमार जैन ने बताया कि शहर मे व्याप्त यातायात एवं अतिक्रमण के सन्दर्भ मे महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया जिसमे प्रमुख समस्याओं मे सुझाव दिया गया जिसपर नगर निगम के आयुक्त श्री अभिषेक गहलोत द्वारा बिन्दुवार जबाव दिया गया।
चेम्बर अध्यक्ष सतीश सुखेजा ने कहा कि नगर निगम की हर पहल का सहयोग चेम्बर द्वारा किया जायेगा साथ ही कहा कि पार्किंग को मुक्त कराये व पार्किंग का शुल्क निर्धारित कराये। एवं अनुरोध किया कि सभी व्यापारी अपने सामान व दुकानों का बोर्ड दुकान के बाहर न लगाये। एवं पैरलर रोड विकसित किये जाने की बात कही।
अनिल मोटवानी, विनोद गेलानी, विपुल हाण्डा, रामचरण गुप्ता, संजय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अनिल धनवानी, राजेन्द्र अग्रवाल, शैलेन्द्र तिवानी, संजय वाधवानी, यशपाल अग्रवाल, विनोद गुप्ता, कालू पुरस्वानी, रोहित अग्रवाल, संजय शाह, राजकुमार बजाज, दीपक अग्रवाल, छवि त्रिपाठी, मनोहर वाधवानी ने शहर के विकास के संदर्भ मे आवश्यक सुझाव आयुक्त महोदय के समक्ष रखा।
आयुक्त अभिषेक गहलोत ने कहा कि सतना आने के बाद पहली बार सार्वजनिक बैठक मे सम्मिलिति हुआ हुं यह बैठक बहुत ही सकारात्मक तरीके से हुई है सौभाग्य की बात है कि बैठक मे सिर्फ मुद्दे की बात की गई है शहर की ट्रैफिक समस्या मे सीवरलाइन की महत्वपूर्ण भूमिका है इस बात को मैं स्वीकार करता हूं हम पूरी कोशिश कर रहे है कि सीवरलाइन का कार्य बरसात के पूर्व पूरा कर लिया जाएगा एवं कहा कि निर्माणाधीन नया बस स्टेण्ड जून माह मे बन कर तैयार हो जायेगा सही जगह पर सही अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है डिमार्डेशन का विषय महत्वपूर्ण है पूरा कराने का प्रयास करूंगा साथ ही कहा कि आप लोगो के द्वारा दिये गये सुझाव सभी महत्वपूर्ण है क्रमशः पूरा करने की कोशिश करूंगा।
चेम्बर द्वारा आयोजित यातायात एवं अतिक्रमण संबंधी बैठक मे अनूप स्टेशनरी के प्रबंधक राकेश पंजवानी ने विगत दिनो दुकान मे लगी आग को नगर निगम के फायर ब्रिगेट की टीम द्वारा तत्परता से आग पर काबू पाया गया था इसके लिए नगर निगर आयुक्त एवं फायर एवं अतिक्रमण प्रभारी आर.पी. परमार का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
फायर अधिकारी आर.पी.सिंह परमार ने कहा कि जो व्यापारी टीन सेड को बढ़ा कर दुकान कर रहे है और यातायात नियमो को पालन नही कर रहे है उनसे अनुरोध है कि दुकान के अंदर ही व्यापार करे।
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
ट्रैफिक डी.एस.पी. संजय खरे ने कहा कि टैªफिक व्यवस्था सुधारने का प्रयास निरन्तर जारी है पार्किंग का कार्य लगातार जारी है जो भी बचे है उन्हे शीध्रता से पूरा कर लिया जायेगा भरहुत नगर मोड़ एवं खेरमाई मोड़ की ट्रैफिक व्यवस्था अतिशीध्र सुधारे जाने की बात कही।
इस अवसर पर आयुक्त सतना अभिषेक गहलोत, आर.पी.सिंह परमार, ट्रैफिक डी.एस.पी. संजय खरे, चेम्बर अध्यक्ष सतीश सुखेजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोहर वाधवानी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, महामंत्री संदीप कुमार जैन, के साथ-साथ कार्यकारिणी समिति के सदस्यगण विनोद गेलानी, अनिल मोटवानी, संजय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, हिमांशु सिंह अरोरा, रोहित अग्रवाल, सतना मोटर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष मनोज शर्मा, प्रिन्टर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष संजय शाह, इलेक्ट्रिकल मचेन्ट्र एसोसियेशन के अध्यक्ष संजय वाधवानी, जयस्तम्भ चैक व्यापारी संघ के मंत्री आशीष मोंगिया, सुरेश बाषाणी, यशपाल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, लक्ष्मीचन्द्र पुरस्वानी, सुधीर आहूजा, संजय सेनानी, अशोक कुमार गुप्ता, सेवकराम आवतवानी, विपिल आर त्रिपाठी, संतोष शर्मा, रामचरण गुप्ता, अनिल धनवानी, राजेन्द्र अग्रवाल, शैलेन्द्र तिवारी, विनोद गुप्ता, आदि लोगो की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
संकट दूर करने के लिये संकट मोचन हनुमान जी के हनुमान चालीसा को गुनगुनाने के लिये लिंक पर क्लिक करें : https://www.youtube.com/watch?v=lv0wP9lOqMs