पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ का दीदी मां ऋतंभरा जी ने किया दर्शन

भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता का प्रतीक रायपुर स्थित, पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ में विश्व प्रसिद्ध कथाकार दीदी मां ऋतंभरा जी का शुभ आगमन गुरुवार 29 फरवरी 2024 को हुआ, दरबार तीर्थ पहुंचकर दर्शन कर उन्होंने कहा की वैदिक सनातन संस्कृति की अलौकिक झांकी, इस दरबार में देखने को मिलती है। यह सनातन संस्कृति को आगे बढ़ने वाला महत्वपूर्ण केंद्र है इस धरा पर भगवान श्री राम की चरण रज और अनेक संत महात्माओं की चरण रज होने के कारण, यहां अद्भुत शांति व संतोष प्राप्त होता है। वर्तमान् नवम् पीठाधीश्वर संत श्री डॉ युधिष्ठिर लाल जी बड़े ही सहज, सरल, कर्मयोगी संत महापुरुष हैं जिन्होंने सनातन की पताका को उच्च स्थान दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, देश ही नहीं विदेशों में भी स्थित सनातनियों की संस्कृति व धर्म की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

गीत संगीत और भजनों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/