ब्रह्म स्वरूप संत शिरोमणि बाबा गेलाराम साहब जी का जन्मोत्सव 12 मार्च दिन मंगलवार को धूमधाम एवं हषोल्लास के साथ मनाया जाएगा

ब्रह्म स्वरूप संत शिरोमणि बाबा गेलाराम साहब जी का जन्मोत्सव 12 मार्च दिन मंगलवार को पूज्य चोलेवाली अम्मां मीरा देवी पीठाधीश्वर, देवपुरी दरबार, रायपुर की उपस्थिति एवं सानिध्य में संत बाबा हरदासराम सेवा मंडल श्री गोदड़ी वाला धाम ओम नगर, सिंधी कॉलोनी बिलासपुर में अत्यंत धूमधाम एवं हषोल्लास के साथ मनाया जाएगा
इसी तारतम्य में दोपहर 12:00 बजे श्री गुरु साहब की सवारी का आगमन होगा कुंदन भैया के भजन सत्संग के पश्चात दोपहर को 2:00 बजे भोग साहब संपन्न होगा उसके पश्चात दोपहर को भंडारा साहब की व्यवस्था की गई है।
संध्या 8:00 बजे से 10:00 बजे तक चकरभाठा के सांई कृष्णदास जी एवं श्री बलराम भैया एकादशी वालों के ओजस्वी वाणी में भजन सत्संग का भव्य कार्यक्रम होगा।

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

उसके पश्चात सारी संगत के लिए प्रसादी के रूप में भंडारे की व्यवस्था की गई है।
सभी माताओं भाइयों, बहनों से एवं समाज के मुखी जनों से विनम्र निवेदन है कि सभी कार्यक्रमों में सपरिवार शामिल होकर संतों का आशीर्वाद लेकर अपना जीवन सफल बनाएं, एवं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमार लालचंदानी,भरत लाल मोटवानी,राजकुमार कलवानी, अशोक डंगवानी,देवानंद छत्तानी,नवीन थौरानी,राजा लालचंदानी,हरीश लालचंदानी ईश्वर गिडवानी सहित महिला मंडल की सरिता लालचंदानी, माया डेब्रा, लक्ष्मी सोमनानी, रेखा लालचंदानी, कुमारी लालचंदानी, रुक्मणी लालचंदानी, श्वेता आसरानी, सहित सभी अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हैं।

छोटी – छोटी नवकन्या घर आये , पूरा सुने यह मधुर भजन और हमारे चैनल को सब्सक्राईब करें, इस लिंक पर क्लिक करें :https://www.youtube.com/watch?v=8OLfH1w-yBw